scriptअलीगढ़: कोचिंग जाते समय छात्राओं को कार में किया अगवा, हाथ-पैर बांध खंडहर में फेंका | Girls were kidnapped in a car while going to coaching, their hands and legs were tied and they were thrown in a ruin | Patrika News
अलीगढ़

अलीगढ़: कोचिंग जाते समय छात्राओं को कार में किया अगवा, हाथ-पैर बांध खंडहर में फेंका

अलीगढ़: मेरठ से 28 नवंबर को लापता हुईं दो छात्राएं आज अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गोविंदपुर फगोई गांव में एक खंडहर बेहोशी की हालत में पाई गईं। उनके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे।

अलीगढ़Nov 29, 2024 / 09:33 pm

Prateek Pandey

Aligarh News
अलीगढ़: छात्राओं से पूछताछ में पता चला कि कोचिंग के रास्ते में युवकों ने उन्हें कार में बिठा लिया था। पुलिस ने छात्राओं से अलग-अलग पूछताछ की और बाद उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने लापता होने पर मेरठ के भावनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

ग्रामीण को खंडहर से आई चीखने की आवाज

घटना के दिन दोपहर तीन बजे एक ग्रामीण ने खंडहर से चीख-पुकार सुनी और वहां जाकर देखा कि दोनों छात्राएं जमीन पर पड़ी थीं। ग्रामीणों ने छात्राओं को बंधनमुक्त कर पास के एक डॉक्टर के पास प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया। लोधा थाने के प्रभारी राजवीर सिंह परमार और सीओ गभाना डीएन मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं से पूरी घटना की जानकारी ली। छात्राओं ने जानकारी दी कि वे मेरठ की रहने वाली हैं और वहां पढ़ाई करती हैं। उनमें से एक मूल रूप से मेरठ की है, जबकि दूसरी मुजफ्फरनगर से आकर किराए पर रह रही है।
यह भी पढ़ें

अलीगढ़ जेल से हाथरस कोर्ट लाए जा रहे कैदी, बीच रास्ते बंद हो गई गाड़ी, फिर…

छात्राओं ने क्या बताया?

छात्राओं ने बताया कि 28 नवंबर को कोचिंग जाते समय ढाबे के पास एक कार आई जिसमें सवार युवकों ने उन्हें अंदर बिठा लिया। बचाव के लिए शोर मचाने पर उनके मुंह बंद कर दिए गए। इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा। जब होश आया तो खुद को खंडहर में पाया। छात्राओं ने यह भी बताया कि कुछ लड़के पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान कर रहे थे और उनका मोबाइल नंबर मांग रहे थे।
देखिए पुलिस का बयान:

Hindi News / Aligarh / अलीगढ़: कोचिंग जाते समय छात्राओं को कार में किया अगवा, हाथ-पैर बांध खंडहर में फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो