क्या पहले से ही दोस्त थे Rinku Singh-Priya Saroj? पिता ने खोला राज, सामने आई सगाई की डेट
Rinku Singh-Priya Saroj: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के रिश्तों की खबरों ने बधाई का तांता लगा दिया है। इसी बीच, पिता तूफानी सरोज ने बताया कि क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई और शादी की तारीख तय हो गई है।
Rinku Singh-Priya Saroj: अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू और जौनपुर के मछली शहर क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों परिवारों के बीच शादी की बातचीत शुरू हो चुकी है। प्रिया, जिन्होंने 2024 में भाजपा के तत्कालीन सांसद बीपी सरोज को हराकर लोकसभा में कदम रखा, महज 26 साल की उम्र में पूर्वांचल की सबसे कम उम्र की सांसद बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट में वकालत छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाली प्रिया ने अपनी सक्रियता से काफी नाम कमाया है।
वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के कठेरवा गांव के निवासी और तीन बार सांसद रह चुके तूफानी सरोज, जो वर्तमान में केराकत से विधायक हैं, ने शादी की बातचीत की पुष्टि की है। प्रिया, जो सपा प्रत्याशी के रूप में मछलीशहर से 2024 का लोकसभा चुनाव जीतीं, अपनी मेहनत और कड़ी सक्रियता के कारण हमेशा चर्चा में रही हैं।
वैवाहिक कार्यक्रम में शुरू हुई रिश्ते की बात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ़ में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान क्रिकेटर रिंकू के माता-पिता से मुलाकात में सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने शादी का प्रस्ताव रखा। इस बातचीत के बाद शादी को लेकर चर्चा आगे बढ़ी है। इस संबंध में विधायक तूफानी सरोज ने पुष्टि करते हुए बताया कि अलीगढ़ में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान इस प्रस्ताव पर बातचीत शुरू हुई। गौरतलब है कि तूफानी सरोज का एक दामाद पहले से ही अलीगढ़ में जज के पद पर कार्यरत हैं।
13 फरवरी के बाद होगी सगाई
तूफानी सरोज ने जानकारी दी कि शादी के सिलसिले में रिंकू के पिता से गुरुवार को अलीगढ़ में बातचीत हुई है और दोनों परिवारों के बीच सब कुछ तय हो चुका है। शादी और सगाई की तारीख संसद सत्र के बाद तय की जाएगी। सगाई लखनऊ में आयोजित की जाएगी। संसद सत्र 30-31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा, जिसके बाद सगाई और शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों परिवार इस नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं।
प्रिया की सहेली के पिता क्रिकेटर के जरिये हुई जान-पहचान
क्रिकेटर रिंकू सिंह 22 जनवरी से टी-20 मैच खेलने इंग्लैंड जा रहे हैं और इसके बाद वे आईपीएल में भी व्यस्त रहेंगे। शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया है। शादी और सगाई की तारीख तय करते समय रिंकू के खेल कार्यक्रम का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि उनके खेल पर किसी तरह का असर न पड़े। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की पहली जान-पहचान प्रिया की सहेली के पिता के माध्यम से हुई थी, जो खुद क्रिकेटर हैं। प्रिया और रिंकू पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों ने यह स्पष्ट किया था कि वे परिजनों की रजामंदी से ही शादी करेंगे। अब दोनों परिवारों के बीच सार्थक बातचीत हो चुकी है, और शादी की तैयारियां आगे बढ़ रही हैं।
रिंकू सिंह की किस्मत 2023 में उस समय बदली, जब उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में पांच छक्कों की मदद से अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में उन्होंने केवल 21 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था। इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद वह आईपीएल इतिहास में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। आईपीएल 2023 में रिंकू ने कुल 14 मैचों में 474 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल थे। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद, रिंकू का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ, और 18 अगस्त 2023 को उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। 2018 से आईपीएल में खेलते हुए, रिंकू का यह प्रदर्शन उनके करियर में एक अहम मोड़ साबित हुआ।
Hindi News / Aligarh / क्या पहले से ही दोस्त थे Rinku Singh-Priya Saroj? पिता ने खोला राज, सामने आई सगाई की डेट