scriptAligarh : महज 3 साल की छात्रा को स्कूल में हिजाब पहनकर आने को किया मजबूर, डीएम के आदेश पर जांच कमेटी गठित | Three year old girl forced to wear hijab to school in Aligarh | Patrika News
अलीगढ़

Aligarh : महज 3 साल की छात्रा को स्कूल में हिजाब पहनकर आने को किया मजबूर, डीएम के आदेश पर जांच कमेटी गठित

अलीगढ़ में एक स्कूल प्रशासन पर तीन साल की नर्सरी कक्षा छात्रा को स्कूल में हिजाब पहनकर आने के लिए मजबूर करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने जिलाधिकारी से शिकायत करते कार्रवाई की मांग की है। मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

अलीगढ़Aug 30, 2022 / 12:46 pm

lokesh verma

three-year-old-girl-forced-to-wear-hijab-to-school-in-aligarh.jpg

Aligarh : महज 3 साल की छात्रा को स्कूल में हिजाब पहनकर आने को किया मजबूर, डीएम के आदेश पर जांच कमेटी गठित।

यूपी के अलीगढ़ में एक स्कूल प्रशासन की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। जहां एक तीन वर्षीय नर्सरी क्लास की बच्ची को स्कूल में हिजाब पहनकर आने के लिए मजबूर किया गया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता मोहम्मद आमिर ने आरोप लगाया है कि महज तीन साल की बच्ची को हिजाब पहनकर स्कूल भेजने का दबाव बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर हिंदी नहीं पढ़ाए जाने के भी आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर आमिर ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से शिकायत की है। छात्रा के साथ हिजाब पहनने को लेकर हुई इस घटना को तूल पकड़ता देख आनन-फानन में डीएम ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जांच बैठा दी है। जबकि स्कूल प्रबंधक आरोपों को निराधार बता रहा है। वहीं बीएसए ने बताया कि जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता मोहम्मद आमिर ने बताया कि उनकी तीन साल की बेटी अक्सा का पंजीपुर स्थित इस्लामिक मिशन स्कूल में इसी साल नर्सरी में दाखिला कराया था। उसे हिजाब पहनकर स्कूल आने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इतना ही नहीं पांच महीने बाद भी उनकी बेटी को हिंदी का एक भी शब्द नहीं पढ़ाया है। आमिर ने बताया कि स्कूल में कार्टून वाले बैग, बोतल, लंच बॉक्स भी प्रतिबंधित लगा रखा है। जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत की तो कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रिंसिपल से मुलाकात करनी चाही, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें – ट्विन टावर भ्रष्टाचार मामले में बड़े एक्शन के मूड में सीएम योगी, बस इस रिपोर्ट का कर रहे इंतजार

स्कूल प्रबंधन पर अभद्रता का भी आरोप

डीएम से शिकायत करते हुए छात्रा के पिता आमिर ने बताया कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन से पूछा की प्रार्थना के समय राष्ट्रगान क्यों नहीं होता है? साथ ही तीन साल की बेटी को बिना हिजाब पहने स्कूल आने की अनुमति मांगी, जिस पर स्कूल प्रशासन ने उनसे अभद्रता की।
यह भी पढ़ें – दरोगा ने ऑफिस से छुट्टी लेकर दो युवतियों से किया दुष्कर्म, फिर एसएसपी ने लिया ये बड़ा एक्शन

स्कूल प्रबंधक बोले- हिजाब के लिए नहीं बनाते दबाव

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं इस संबंध में स्कूल प्रबंधक डॉ. कौनेन कौशर ने बताया कि आरोप निराधार हैं। स्कूल में राष्ट्रगान होता है। हिजाब के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जाता है। बीएसए सतेन्द्र ढाका ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी जवां को जांच के लिए भेजा गया है। मामले के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Aligarh / Aligarh : महज 3 साल की छात्रा को स्कूल में हिजाब पहनकर आने को किया मजबूर, डीएम के आदेश पर जांच कमेटी गठित

ट्रेंडिंग वीडियो