सुबह धूप निकलते ही गर्माहट हो गई। शाम तक तीखी धूप और गर्मी ने जमकर पसीने बहाए। पंखे और कूलर भी ज्यादा राहत देते नहीं दिखे। दोपहर में राहगीर पेड़ों अथवा छायादार स्थानों पर बैठे नजर आए। अजमेर सहित पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, मांगलियावास, भिनाय, सरवाड़, सावर और अन्य किसी इलाके में बरसात नहीं हुई। न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री रहा।
मानसून की सुस्ती कायम शहर और जिले में मानसून की सुस्ती बनी हुई है। इस बार जून और जुलाई अंत में एकाध बार तेज बारिश हुई। उसके बाद 1 अगस्त को शहर में 118 मिलीमीटर से बरसात ने भिगोया था। इसके बाद से मानसून रूठा हुआ है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में झमाझम बरसात का इंतजार है।