script2390 गांवों के 4.30 लाख घरों में पहुंचेगा नल से पानी | Water from tap will reach 4.30 lakh houses of 2390 villages | Patrika News
अजमेर

2390 गांवों के 4.30 लाख घरों में पहुंचेगा नल से पानी

जल जीवन मिशन : 1314 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी, मिशन की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक
 

अजमेरJul 03, 2021 / 12:36 am

baljeet singh

2390 गांवों के 4.30 लाख घरों में पहुंचेगा नल से पानी

2390 गांवों के 4.30 लाख घरों में पहुंचेगा नल से पानी

अजमेर. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक हुई। बैठक में पंत ने राजस्थान के 2390 गांवों के 4.50 लाख घरों में सरकारी नल से पानी पहुंचाने के लिए 1314 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी। बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए रेगुलर विंग के तहत प्रदेश के 2080 गांवों के लिए क्षेत्रीय परियोजनाओं सहित 1309 सिंगल विलेज एवं स्माल मल्टी विलेज स्कीम को मंजूरी दी गई। इन स्कीम्स के तहत 3 लाख 65 हजार 815 घरों में सरकारी नल कनेक्शन जारी होंगे। बैठक में मेजर प्रोजेक्ट्स के तहत 5 वृहद् पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं से 310 गांवों में 65 हजार से ज्यादा पेयजल कनेक्शन जारी होंगे। इसके अलावा पांच जिलों में पेयजल परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करने व सर्वे के लिए 6 करोड़ 46 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।

Hindi News / Ajmer / 2390 गांवों के 4.30 लाख घरों में पहुंचेगा नल से पानी

ट्रेंडिंग वीडियो