अजमेर के मेवदाकलां में स्थानीय शिक्षक गुलाबचंद वर्मा ने इलेक्ट्रिक कार बनाई है जो अन्य इलेक्ट्रिक कारों के बराबर माइलेज देती है। चार महीने की मेहनत के बाद तैयार की गई उनकी कार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कार को विद्युत सहित सोलर पैनल से भी चार्ज किया जा सकता है। कार को न केवल स्टाइलिश लुक दिया बल्कि इसे रीजनरेटिव चेकिंग से भी लैस किया। कार का नाम एचईएक्स रखा है। इसको बनाने में करीब दो लाख रुपए खर्चा हुआ।
यह है इस कार की खासियत
अजमेर निवासी शिक्षक गुलाबचंद वर्मा ने बताया कि इस कार को एक बार चार्ज करने पर यह कार 100 किलोमीटर चलती है। इसकी स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटे है। कार में 12 वोल्टेज की चार बैट्रियां व हेडलाइट में डीआरएल व इंडीकेटर भी लगाए हैं। चेसिस लोहे के मजबूत पाइप से बनी है। सागवान की लकड़ी की डिजाइनिंग व गद्देदार सीट तथा फ्लोर पर कृत्रिम घास का प्रयोग किया।