उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी लेकिन रीट के 27 फरवरी को होने के कारण अब बोर्ड की परीक्षाएं मार्च माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि रीट 27 फरवरी को होगी। ऐसे में 5 से 10 मार्च के बीच परीक्षा की तिथि घोषित की जा सकती है।
10वीं व 12वीं में 20 लाख विद्याथींराजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।
रीट में भी 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी होने की संभावना रीट-2024 में भी दस लाख से अधिक अभ्यथी होंगे। इसमें लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो पारियों में परीक्षा होगी। इसके लिए बोर्ड को तैयारी बडे़ स्तर पर करनी होती है। परीक्षा केन्द्र व अन्य व्यवस्थाएं होती हैं। पहले भी कुछ गडबडियां हो चुकी है। ऐसे में यह कार्य करने के पर्याप्त स्टाफ की जरुरत होती है।
अब रीट परीक्षा का प्रमाण पत्र आजीवन मान्य राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है रीट। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया। यानि जो एक बार परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगा वह अध्यापक भर्ती में सीधे आवेदन कर सकेगा।