अध्यापक भर्ती के लिए कर सकेगा आवेदन बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश पाते ही विद्यार्थी रीट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। डिग्री पूरी होने के बाद जब भी अध्यापक भर्ती निकलेगी तो वह उसके लिए आवेदन कर सकेगा। इस बात का ध्यान रखना होगा कि अध्यापक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि तक जरुरी योग्यता प्राप्त कर लेनी होगी। इस बार की रीट परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया के बाद परीक्षा तैयारी के लिए 43 दिन मिलेंगे।
43 दिन मिलेंगे तैयारी के लिए गत छह सालों में तीन बार रीट परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कम से कम दो से तीन माह तक का समय मिला। लेकिन इस बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को 43 दिन मिलेंगे।
इस बार सबसे कम अवधि रीट 2017 : 6 से 30 नवंबर 2017 तक आवेदन लिए। 11 फरवरी 2018 को परीक्षा हुई। आवेदन की अंतिम तिथि के 72 दिन बाद रीट परीक्षा हुई।रीट 2021 : 11 जनवरी से 8 फरवरी 2021 तक आवेदन लिए। 26 सितंबर 2021 को परीक्षा हुई थी। परीक्षा तिथि को 25 अप्रेल से बढ़ा कर 26 सितंबर कर दिया गया था। परीक्षा तैयारी के लिए 229 दिन मिले।रीट 2022 : आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रेल से 13 मई 2022 तक चली। पहली बार दो दिन 23-24 जुलाई 2022 को हुआ। 70 दिन परीक्षा तैयारी के मिले।
रीट 2024 : 16 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा 27 फरवरी को होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद परीक्षा तैयारी के लिए 43 दिन मिलेंगे। अब तक की यह सबसे कम अवधि है।