scriptCrime-पेट्रोल पम्प पर देर रात कहासुनी, झगड़ा, लूटपाट और आगजनी, 4 आरोपी गिरफ्तार | Late night altercation, fight, robbery and arson at the pump, 4 arrested | Patrika News
अजमेर

Crime-पेट्रोल पम्प पर देर रात कहासुनी, झगड़ा, लूटपाट और आगजनी, 4 आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन भुगतान को लेकर हुआ था विवाद, लोहागल पेट्रोल पम्प पर देर रात पेश आई वारदात

अजमेरDec 12, 2024 / 08:43 pm

manish Singh

पम्प पर देर रात कहासुनी, झगड़ा, लूटपात और आगजनी, 4 गिरफ्तार

पेट्रोल पम्प पर झगड़ा, आगजनी के आरोप में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी।

अजमेर(Ajmer News). लोहागल रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार देर रात डीजल भरवाने के बाद ऑनलाइन भुगतान को लेकर हुए युवकों का सेल्समैन से विवाद हो गया। आपसी कहासुनी के बाद पेट्रोल पम्प पर गुस्साए युवकों ने ना केवल झगड़ा किया बल्कि पंप के नोजल पर बोलत से पेट्रोल छीड़करराग लगा ती। आगजनी की वारदात से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कर्मचारी ने सहास दिखाते हुए अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा पेश आता। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने पंप संसाचलक की रिपोर्ट पर त्वरित त्वरित कार्रवाई मुकदमा दर्जकर लिया। पुलिस टीम ने झगड़ा, आगजनी की वारदात अंजाम देने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस उनके साथियों की तलाश में जुटी है।
वृत्ताधिकारी(उत्तर) रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि लोहागल रोड स्थित आईओसी पेट्रोल पम्प पर पम्प कर्मचारियों से मारपीट व आगजनी की वारदात में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल जोधपुर विद्युत विभाग के डिगाड़ी में तकनीकी हेल्पर जोधपुर बनाड़ सारणनगर निवासी दिनेश सारण(30), भोपालगढ तोडियान निवासी दिनेश गोदारा (30), नागौर पीलवा बस्सी हाल वैशालीनगर छतरी योजना निवासी प्रदीप सोनी(26) और जोधपुर पीपाड़ बोरून्दा हाल बनाड़ सारण नगर निवासी विकास चौधरी(24) को गिरफ्तार किया। पुलिस वारदात में इस्तेमाल इंडिका कार व फार्चुनर कार जब्त की है जबकि प्रकरण में वांछित नागौर पीह निवासी देवकरण फौजी, सुरसुरा निवासी खुशीराम फौजी व 7-8 अन्य आरोपियों की तलाश है।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार पंप संचालक शास्त्रीनगर निवासी अभिमन्युसिंह ने रिपोर्ट दी कि लोहागल स्थित पम्प पर 11 दिसम्बर रात साढ़े 10 बजे जयपुर नम्बर की कार में प्रदीप सोनी, माकड़वाली निवासी देवराज गुर्जर, दीपक उर्फ दीपू, शांतिपुरा निवासी देवा गुर्जर पम्प पर आए। उन्होंने 500 रुपए का डीजल भरवाने के बाद ऑनलाइन भुगतान किया। भुगतान नहीं होने पर पम्पकर्मी रोहित प्रजापत ने भुगतान नहीं मिलने की बात कही। देवराज गुर्जर व उसके साथियों ने कहा कि उन्होंने तो भुगतान कर दिया है। भुगतान की बात पर उनमें कहासुनी हो गई।
लोहागल स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार रात झगड़े के बाद पेट्रोल डालकर लगाई गई आग।
लोहागल स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार रात झगड़े के बाद पेट्रोल डालकर लगाई गई आग।

मारपीट कर तोड़ी सोने की चैन

आपसी कहासुनी के बाद आरोपी चले गए लेकिन कुछ देर बाद अजमेर नम्बर की इंडिका व जोधपुर की फारर्चुनर कार में लौटे। उनके साथ देवकरण फौजी, खुशीराम फौजी व 7-8 अन्य लोगों के साथ आए। उन्होंने पंप कर्मचारी रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उससे 7-8 हजार रुपए नकदी छीनकर ले गए। रोहित बचने के लिए ऑफिस में भागा तो वह शोर सुनकर बाहर आया। तभी भाई यतेन्द्रप्रतापसिंह घर जा रहा था। उसने उनसे बात करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट व अभद्रता की। उन्होंने मारपीट और धक्का मुक्की के दौरान गले से सोने की चैन छीन ली। आरोपी यतेन्द्र प्रताप को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया। सुरेन्द्र और रोहित ने बचाव किया।
झगड़े के बाद पेट्रोल पम्प पर फिलिंग मशीन बोतल से पेट्रोल डालता आरोपी युवक।
झगड़े के बाद पेट्रोल पम्प पर फिलिंग मशीन बोतल से पेट्रोल डालता आरोपी युवक।

पेट्रोल डालकर लगाई आग

अभिमन्यु सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि मारपीट की वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। वह वारदात की सूचना देने क्रिश्चियन गंज थाने पहुंचा। इसी बीच आरोपी वापस लौटे और पम्प की एक फिलिंग युनिट पर बोलत में भरा ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि पम्प कर्मी रोहित प्रजापत ने तुरन्त अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया। अन्यथा बड़ी जनहानि पेश आती। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मारपीट, आगजनी, लूटपाट व अपरहण के प्रयास का मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पम्प कर्मचारी रोहित प्रजापत।
पम्प कर्मचारी रोहित प्रजापत।

टल गया बड़ा हादसा

पम्प कर्मचारी रोहित ने बताया कि आरोपियों ने साढ़े 10 बजे डीजल लेने आए। इसके बाद कहासुनी, मारपीट की वारदात पेश आई। फिर रात सवा एक बजे आरोपी दो वाहनों में लौटे और फिलिंग मशीन पर बोतल से पेट्रोल डालकर आग लगाकर फरार हो गए। उसने आरोपियों के भागते हुए तुरन्त अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया। आगजनी के समय पम्प के टैंक में 50 हजार डीलर पेट्रोल-डीजल मौजूद था। जिससे बड़ी वारदात पेश आ सकती थी।
गुरुवार शाम को वारदात का खुलासा करते वृत्ताधिकारी (उत्तर) रूद्र प्रकाश शर्मा व थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण।
गुरुवार शाम को वारदात का खुलासा करते वृत्ताधिकारी (उत्तर) रूद्र प्रकाश शर्मा व थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण।

7 टीमों का किया गठन

सीओ शर्मा ने बताया कि वारदात की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए थानाप्रभारी अरविन्दर सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस की 7 टीमों का गठन किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए आरोपियों की तलाश सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी। तकनीकी साक्षय की मदद से प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात में इस्तेमाल दो वाहन जब्त किए।

Hindi News / Ajmer / Crime-पेट्रोल पम्प पर देर रात कहासुनी, झगड़ा, लूटपाट और आगजनी, 4 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो