पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि सालावास गांव में सड़क किनारे देर रात एक युवक का शव मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो मृतक की पीठ और अन्य हिस्सों में चोटों के निशान पाए गए हैं। साथ ही टायरों के निशान भी पाए गए हैं। आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद किसी चार पहिया वाहन में डालकर शव यहां लाया गया होगा और फिर सड़क किनारे पटककर हत्यारे भागे हैं। अंधेरा होने से पुलिस को वाहनों की लाइट चालू कर जांच करनी पड़ी।
पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। देर रात एफएसएल बुलाकर मौके से साक्ष्य संकलित करवाए गए। टायरों के निशान के साथ ही आस-पास के लोगों व तकनीकी पहलूओं के आधार पर हत्यारों की तलाश के प्रयास शुरू किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक क्षेत्र का नहीं है। वह संभवत: पाली का रहने वाला था। शिनाख्त के बाद ही हत्यारे और हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।