script‘आने वाले वर्षों में केकड़ी जिला विकास की नई कहानी लिखेगा’, सरकार की पहली वर्षगांठ पर बोलीं दीया कुमारी | Diya Kumari on first anniversary of bhajanlal government said Kekri district will write a new story of development | Patrika News
अजमेर

‘आने वाले वर्षों में केकड़ी जिला विकास की नई कहानी लिखेगा’, सरकार की पहली वर्षगांठ पर बोलीं दीया कुमारी

Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर केकड़ी जिले में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

अजमेरDec 12, 2024 / 08:44 pm

Nirmal Pareek

Diya Kumari
Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर केकड़ी जिले के नगर परिषद प्रांगण में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जिला विकास पुस्तिका का विमोचन एवं राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
उन्होंने जिला विकास प्रदर्शनी में विभागवार लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। इसमें राजीविका द्वारा हस्तशिल्प उत्पाद, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के मॉडल, कृषि विभाग द्वारा उन्नत फसल के बीज एवं उत्पाद सहित जिले के पंच गौरव प्रदर्शन स्टाल का भी अवलोकन किया। इसमें एक जिला एक उपज सरसों, एक प्रजाति जामुन, एक उत्पाद ग्रेनाइट, एक खेल हॉकी एवं एक पर्यटक स्थल हाड़िंतनी की बावड़ी और वराह मंदिर के कटआउट्स की सराहना की।
सरकार का एक सार पूरा होने पर दीया कुमारी

दिव्यांगजन को उपकरण वितरित किए

उन्होंने प्रदर्शनी में दिव्यांगजन को उपकरण वितरित किए। इसमें सजन को व्हीलचेयर, कमलेश तेली को ब्लाइंड स्टिक, कन्हैया लाल को ट्राईसाईकिल एवं मथुरा देवी गुर्जर को बैसाखी वितरित की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत अफसाना पत्नी स्माइल को राशि 51 हजार रुपए का चेक दिया गया।
सरकार का एक सार पूरा होने पर दीया कुमारी
उप मुख्यमंत्री द्वारा पांच प्रतिभावान विद्यार्थियों को मोबाइल टैबलेट भी वितरित किए गए। इसमें मनीष धाकड, हर्ष कुमार जैन, रौनक चौधरी, पार्थ माहेश्वरी एवं अदिति शर्मा को टेबलेट वितरित किए गए। निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्राओं अंबिका कंवर, नीतू जांगिड़, सोनू सैनी, ऐश्वर्या दाधीच एवं प्राची सेन को साइकिल वितरित की गई।
इस अवसर पर चार विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट वितरित किए गए। साथ ही मुफ्त जांच हेतु मा वाउचर योजना के अंतर्गत तीन महिलाओं को मुफ्त सोनोग्राफी जांच हेतु वाउचर वितरित किए गए। स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत मुस्कान बैरवा, खुशी चौधरी, अंतिमा शर्मा आरती शर्मा एवं नरगिस अंसारी को स्कूटी वितरित की गई।
यह भी पढ़ें

ASI सुरेंद्र सिंह का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार: पास बैठकर रोती रही पत्नी, मां ने आखिरी बार दुलारा; बेटे ने दी मुखाग्नि

नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए

उपमुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अंतर्गत नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। युवा सम्मेलन और रोजगार उत्सव का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जहां नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसमें राजेश्वरी कंवर, अमित शर्मा, मोहन सिंह नरूका, सलोना आहूजा, राजेश जांगिड़ सहित अन्य को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और रोजगार सृजन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई।
सरकार का एक सार पूरा होने पर दीया कुमारी

केकड़ी विकास की नई कहानी लिखेगा

उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री दीया कुमारी द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2024-25 के बजट में केकड़ी जिले के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा आने वाले वर्षों में केकड़ी जिला विकास की नई कहानी लिखेगा।
उन्होने राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 2024-25 के बजट में केकड़ी जिले के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। आने वाले वर्षों में केकड़ी जिला विकास की नई कहानी लिखेगा। इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, जिला कलक्टर श्वेता चौहान और विशिष्ट शासन सचिव नरेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Ajmer / ‘आने वाले वर्षों में केकड़ी जिला विकास की नई कहानी लिखेगा’, सरकार की पहली वर्षगांठ पर बोलीं दीया कुमारी

ट्रेंडिंग वीडियो