script500 रुपए का विवाद… पेट्रोल पंप पर लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो | Patrika News
अजमेर

500 रुपए का विवाद… पेट्रोल पंप पर लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो

अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना इलाके के लोहागल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात वारदात, पंप कर्मियों से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

अजमेरDec 12, 2024 / 04:28 pm

pushpendra shekhawat

petrol pump
शहर के क्रिश्चियनगंज थाना इलाके के लोहागल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात बदमाशों ने आग लगा दी। गनीमत रही की समय पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पेट्रोल पंप कर्मियों का आरोप है कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी और पैसे लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देर रात 10 बजे के बाद एक कार में कुछ युवक पेट्रोल पंप पर आए। उन्होंने 500 रुपए का डीजल भरवाया। जिसका ऑनलाइन भुगतान न होने पर पेट्रोल पंप कर्मियों का कार सवारों से विवाद हो गया। उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबे के चलते आस—पास भीड़ होने लगी तो कार सवार भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

देर रात वापस आए

इस घटना के बाद देर रात 1 बजे कार सवार बदमाश वापस पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पंप पर स्थित एक यूनिट पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक कर आग लगा दी। जिससे यूनिट के आसपास आग लग गई। अचानक लगी आग से पंप पर दहशत फैल गई। वहां मौजूद पंप कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों की सहायता से आग पर काबू पाया।

Hindi News / Ajmer / 500 रुपए का विवाद… पेट्रोल पंप पर लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो