scriptRSS Meet: पुष्कर पहुंचे मोहन भागवत, राममंदिर और धारा 370 मुद्दे पर करेंगे चर्चा | RSS Meet: Mohan bhagwat talk on 370 and Ram mandir | Patrika News
अजमेर

RSS Meet: पुष्कर पहुंचे मोहन भागवत, राममंदिर और धारा 370 मुद्दे पर करेंगे चर्चा

आरएसएस की राष्ट्रीय समन्वय बैठक। गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता भी पहुंचेंगे।

अजमेरSep 03, 2019 / 07:03 pm

raktim tiwari

rss supremo mohan bhagwat

rss supremo mohan bhagwat

पुष्कर. शहर के माहेश्वरी सेवा सदन में राष्ट्रीय सेवक संघ (rashtriya smyam sevak sangh ) की राष्ट्रीय स्तर की समन्वय बैठक जल्द शुरू होने वाली है। इसमें मार्गदर्शन करने के लिए संघ के राष्ट्रीय प्रमुख एवं कार्रवाह मोहन भागवत (Mohan bhagwat) पुष्कर पहुंच चुके हैं। संघ की ओर से पूरे देश में चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national chairman) सहित पदाधिकारियों के साथ पांच दिन मंथन का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
read more: Heritage: अजमेर में हैं कई नायाब विरासत, सिर्फ पहचानने की जरूरत

आयोजन को लेकर सेवा सदन परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही आमजन का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। इस बैठक में देश के गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit shah) सहित भाजपा के संघ पृष्ठभूमि (RSS Leaders) से जुड़े कई लोग शिरकत करेंगे।
आरएसएस के अजमेर प्रभारी बसंत की ओर से माहेश्वरी सेवा सदन (mahehwari seva sadan) के पिछवाड़े के करीब डेढ़ सौ कमरों का सम्पूर्ण परिसर 5 से 10 सितम्बर तक बुक करा लिया गया है। इसमें विशाल पांडाल बनाया गया है। इस आयोजन में संघ (RSS supremo) के राष्ट्रीय कार्रवाह मोहन भागवत (mohan bhagwat) के निर्देशन में पांच दिन तक देश की वर्तमान परिस्थितियों के साथ-साथ राष्ट्रहित के मुद्दों, संघ के विभिन्न प्रकल्पों सहित कई महत्वपूर्ण मसलों (important issues) पर मंथन होगा।
read more: जब तक सूरज चांद रहेगा हेमराज तेरा नाम रहेगा से गूंजा राजस्थान देखें वीडियो

बैठक राजनीति से पूरी तरह से दूर

हालांकि संघ सूत्रों के अनुसार यह बैठक राजनीति से पूरी तरह से दूर होगी, लेकिन हाल ही में कश्मीर में धारा 370 (articel 370) हटाने के बाद संघ प्रमुख की प्रतिक्रिया के आधार पर बैठक में पाक अधिकृत कश्मीर, समान नागरिकता बिल, राममंदिर निर्माण (ram mandir in ayodhya) जैसे मसलों पर विचार-विमर्श होने की संभावना जताई जा रही है। पूर्व में यह बैठक 7 से 9 सितम्बर तक ही प्रस्तावित थी, लेकिन संघ प्रमुख भागवत के मंगलवार शाम पुष्कर (pushkar) आने की खबरों के साथ ही बैठक का स्वरूप भी विस्तृत कर दिया गया है।

Hindi News / Ajmer / RSS Meet: पुष्कर पहुंचे मोहन भागवत, राममंदिर और धारा 370 मुद्दे पर करेंगे चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो