आयोग ने 23 अक्टूबर 2016 को आदेश जारी कर 29 जनवरी 2017 को पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा (exam) कराना तय किया। लेकिन इसके पद आयोग (commission) और सरकार(govt) के लिए सिरदर्द बन गए। भर्ती में पदों के आरक्षण (reservation policy) को लेकर पेंच फंसते चले गए। आयोग को सरकार-कार्मिक विभाग (DOP), पुलिस मुख्यालय (PHQ) से बातचीत कर कई शुद्धि पत्र निकालने पड़े। पिछले साल आयोग ने 14 जून तक एसएसओ आईडी से वापस ऑनलाइन आवेदन मांगे।
तमाम बाधाओं को पार करने के बाद आयोग ने दो साल बाद 7 अक्टूबर 2018 को ुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा (exam conduct)कराई। इसमें 4 लाख 69 हजार 488 पंजीकृत थे। पहली पारी में 1,99, 096 और दूसरी में 1,99,186, अभ्यर्थी ही अनुपस्थित (absent) रहे। दोनों पारियों उपस्थित (present) अभ्यर्थियों का आंकड़ा 2 लाख भी पार नहीं कर पाया। पिछले साल करीब 21 दिन चली रोडवेज हड़ताल के चलते भी अभ्यर्थी परीक्षा से दूर रहे।
आयोग को हाल में 23 अगस्त को उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती के तहत नवीन वर्गीकरण जारी करना पड़ा। इसमें बतीे साल 3 अप्रेल, 19 नवंबर और 5 दिसंबर को शुद्धि पत्र (corrigendum) जारी हुआ था। इसके अतिक्रमण में (प्रक्रियाधीन भर्तियों में एमबीसी वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान दिए जाने पर) नवीन संशोधित वर्गवार वर्गीकरण जारी हुआ। मौजूदा वक्त पदों की संख्या बढकऱ 511 हो गई है।