इन पंचायतों में हो रहा काम अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 41 ग्राम पंचायतों में 383 कामों पर 21720 श्रमिक नियोजित किए गए हैं। अरांई की 22 ग्राम पंचायतों में 163 कामों पर 6319, भिनाय की 25 ग्राम पंचायतों में 273 कामों पर 111641 श्रमिक लगाए गए हैं। जवाजा की 43 ग्राम पंचायतों में 262 कार्यों पर 10928, केकड़ी की 22 पंचायतों मे 257 कामों पर 13565, मसूदा की 40 ग्राम पंचायतों में 324 कार्यों पर 14871 श्रमिक, पीसांगन की 22 ग्राम पंचायतों में 215 कामों पर 11208, सरवाड़ की 26 पंचायतों मे 272 कामों पर 14329 श्रमिक, सावर की 20 ग्राम पंचायतों 232 कार्यों पर 13904,श्रीनगर की 25 पंचायतों में 229 कामों पर 18101 तथा सिलोरा की 33 पंचायतों में 371 कामों पर 21344 श्रमिक लगाए गए हैं।
यह है राज्य की स्थिति राज्य की 11 हजार 349 ग्राम पंचायतों में से 10 हजार 228 ग्राम पंचायतों में 95 हजार 183 जगहों पर नरेगा के तहत काम करवाया जा रहा है। इन पर 26 लाख 54 हजार 702 श्रमिकों को नरेगा के तहत रोजगार दिया गया है। जिला परिषद सीईटो ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा कार्यो में कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना करवाई जाए। कार्यस्थल पर साबुन, पानी, सैनेटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था हो व हाथ अच्छी तरह से साबुन से धोने के बाद भेजन उचित दूरी बनाकर किया जाए।