scriptअब डाकिए घर आकर करेंगे वाहनों का बीमा | Now postmen will also insured vehicles at home | Patrika News
अजमेर

अब डाकिए घर आकर करेंगे वाहनों का बीमा

डाक विभाग ने शुरू किया टू व्हीलर तथा फोर व्हीलर वाहनों का बीमा

अजमेरJul 03, 2021 / 04:29 pm

bhupendra singh

postmen.jpg

postmen.jpg

अजमेर. डाक विभाग के डाकिए अब घर आकर दो पहिया व चौपहिया वाहनों का वाहन बीमा करेंगे। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक(आईपीबी) ने बजाज अलाइंस जनरल इंश्योरेंस तथा टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के साथ एक करार किया है। जिसके तहत अब पोस्टमैन/शाखा डाक पाल/ ग्रामीण डाक सेवक अपने फोन मै मौजूद माइक्रो एटीएम ऐप मै इन्शुरेंस ऑप्शन में जाकर उपभोक्ता के टू व्हीलर तथा फोर व्हीलर वाहनों का इन्शुरेंस कर सकेंगे। उपभोक्ता की इमेल आईडी वाहन पॉलिसी तुरंत दी जाएगी।यह जानकारी देते हुए प्रवर अधीक्षक(डाकघर) आई. एल.सांखला ने बताया कि इसके लिए डाकघर स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शीघ्र ही यह सेवा डाक विभाग के माध्यम से प्रारम्भ होने जा रही है। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए इच्छुक उपभोक्ता को अपने नजदीकी डाकघर या अपने क्षेत्र के पोस्टमैन से संपर्क करना पड़ेगा।
यह सेवाएं भी दे रहा डाकघर

अब डाकघर में आम जनता को डाक भेजने के साथ-साथ, बिजली-पानी, मोबाइल रिचार्ज,डीटीएच रिचार्ज, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, रोजगार पंजीकरण, रेल-बस-एयरोप्लेन टिकट बुकिंग के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाएँ भी प्रदान की जा रही हैं,कोई भी व्यक्ति, जीवन प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, हेल्थ कार्ड, रोजगार, जन्म-मृत्यु, आयुष्मान भारत योजना जैसे महत्वपूर्ण पंजीकरण करवा सकता है, कोरोना रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन शेड्यूल बुकिंग की सुविधा भी आरम्भ की गयी है।

Hindi News / Ajmer / अब डाकिए घर आकर करेंगे वाहनों का बीमा

ट्रेंडिंग वीडियो