scriptMDSU: ठीक होंगे गल्र्स टॉयलेट, बदले बॉयज हॉस्टल और गेस्ट हाउस इंचार्ज | MDSU: Girls Toilet repare soon, VC change incharge | Patrika News
अजमेर

MDSU: ठीक होंगे गल्र्स टॉयलेट, बदले बॉयज हॉस्टल और गेस्ट हाउस इंचार्ज

कुलपति थानवी अजमेर पहुंचे। उन्होंने गल्र्स और बॉयज हॉस्टल के बारे में जानकारी ली। कुलपति ने दोनों हॉस्टल में वांछित कार्य कराने के निर्देश दिए।

अजमेरMar 26, 2021 / 07:44 am

raktim tiwari

vice chancellor post

vice chancellor post

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी अजमेर आए। उन्होंने प्रशासनिक और शैक्षिक कामकाज की समीक्षा की। कुलपति बॉयज हॉस्टल और श्रद्धानंद गेस्ट हाउस इंचार्ज को तत्काल बदलने और विक्रमादित्य भवन में गल्र्स ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अप्रेल में होने वाली एकेडेमिक कौंसिल की बैठक और अन्य कार्यों के बारे में पूछा।
कुलपति थानवी अजमेर पहुंचे। उन्होंने गल्र्स और बॉयज हॉस्टल के बारे में जानकारी ली। कुलपति ने दोनों हॉस्टल में वांछित कार्य कराने के निर्देश दिए। दो साल से बदहाल बॉयज हॉस्टल का प्रभार जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र को सौंपा गया। इसी तरह श्रद्धानंद गेस्ट हाउस का प्रभार प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. रीटा मेहरा को सौंपा गया। मालूम हो कि बीती फरवरी में खुद कुलपति को गेस्ट हाउस को बदइंतजामी झेलनी पड़ी थी।
निकलेगा अभियंता-मैट्रन का विज्ञापन
कुलपति ने गल्र्स हॉस्टल में मैट्रन सहित एईएन विभाग में सिविल अभियंता का विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुलसचिव को परिसर के भवनों में मरम्मत और अन्य कार्य कराने को को कहा। मालूम हो कि विवि में सिविल अभियंता के बजाय मैकेनिकल विभाग का अभियंता कार्यरता था। इसे कुलपति थानवी ने गम्भीर मानते हुए हटाया था।
सुधरेंगे गल्र्स टॉयलेट
कुलपति थानवी के निर्देश पर कुलसचिव ने विक्रमादित्य भवन में गल्र्स टॉयलेट की जांच और मरम्मत प्रस्ताव बनाने के लिए कार्मिक भेजे। कुलपति ने छात्राओं की समस्या को देखते हुए तत्काल टॉयलेट ठीक कराने को कहा। मालूम हो कि पत्रिका ने शर्मनाक: बेटियों को वॉशरूम के लिए लगानी पड़ती है कतार शीर्षक से 24 मार्च को खबर प्रकाशित की थी।
यूनियन पदाधिकारियों से मुलाकात
कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों ने कुलपति से मुलाकात की। दिलीप शर्मा, सुरेंद्र कुमावत सहित अन्य ने डीपीसी, वरीयता सूची जारी करने, फिक्सेशन, 17 जनरेटर चालू करने, सातवें वेतनमान का लाभ सहित अन्य मांगों पर चर्चा की। कर्मचारियों ने परिसर में बंदरों और मधुमक्खी के आतंक को देखते हुए उचित इंतजाम की बात कही।

Hindi News / Ajmer / MDSU: ठीक होंगे गल्र्स टॉयलेट, बदले बॉयज हॉस्टल और गेस्ट हाउस इंचार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो