कुलपति ने गल्र्स हॉस्टल में मैट्रन सहित एईएन विभाग में सिविल अभियंता का विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुलसचिव को परिसर के भवनों में मरम्मत और अन्य कार्य कराने को को कहा। मालूम हो कि विवि में सिविल अभियंता के बजाय मैकेनिकल विभाग का अभियंता कार्यरता था। इसे कुलपति थानवी ने गम्भीर मानते हुए हटाया था।
कुलपति थानवी के निर्देश पर कुलसचिव ने विक्रमादित्य भवन में गल्र्स टॉयलेट की जांच और मरम्मत प्रस्ताव बनाने के लिए कार्मिक भेजे। कुलपति ने छात्राओं की समस्या को देखते हुए तत्काल टॉयलेट ठीक कराने को कहा। मालूम हो कि पत्रिका ने शर्मनाक: बेटियों को वॉशरूम के लिए लगानी पड़ती है कतार शीर्षक से 24 मार्च को खबर प्रकाशित की थी।
कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों ने कुलपति से मुलाकात की। दिलीप शर्मा, सुरेंद्र कुमावत सहित अन्य ने डीपीसी, वरीयता सूची जारी करने, फिक्सेशन, 17 जनरेटर चालू करने, सातवें वेतनमान का लाभ सहित अन्य मांगों पर चर्चा की। कर्मचारियों ने परिसर में बंदरों और मधुमक्खी के आतंक को देखते हुए उचित इंतजाम की बात कही।