scriptहिमाकत : शराब तस्करों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, बचाव में किए हवाई फायर | Liquor smugglers threw stones at police team, police fired air | Patrika News
अजमेर

हिमाकत : शराब तस्करों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, बचाव में किए हवाई फायर

पहले पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकना चाहा तो चालक तेजी से भगा ले गया,पुलिस पीछा कर गांव पहुंची तो वहां हुआ पथराव,पुलिस को घेरा, आपाधापी में पुलिस की पलट गई जीप, आठ आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

अजमेरAug 12, 2020 / 10:56 pm

suresh bharti

हिमाकत : शराब तस्करों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, बचाव में किए हवाई फायर

हिमाकत : शराब तस्करों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, बचाव में किए हवाई फायर

अजमेर/चूरू. अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है। पुलिस दल से टकराव व हमले से लगाया जा सकता है। बजरी माफिया हो या फिर शराब व मादक पदार्थ के तस्कर। पहले तो माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि पुलिस कार्रवाई से पहले ही इनको पता चल जाता है। फिर राजनीतिक संरक्षण व मिलीभगत पर पुलिस की कार्रवाई में बाधक है।
चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र में शराब तस्करों का पीछा करने गई पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने से मौके पर भगदड़ सी मच गई। इससे बचने के लिए पुलिस को हवाई फायर करने पड़े। हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि घटना में कोई जवान हताहत नहीं हुआ, लेकिन पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुका वाहन

थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद गोठ्यां पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्रसिंह ने हरियाणा से शराब तस्करी कर अवैध शराब ला रहे एक जीप चालक को रुकने का संकेत दिया। इसके बावजूद शराब तस्कर जीप को भगाने लगे। पुलिस ने जीप का पीछा करना शुरू कर दिया। रामकैलाश निवासी पहाड़सर जीप को भगाकर अपने गांव ले गया। शराब उतारकर किसी मकान में छिपाने लगा। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तभी महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया। पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया। तभी लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस आपाधापी में पुलिस जीप पलट गई, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस को हवाई फायर कर अपनी जान बचानी पड़ी।
आठ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी

सूचना पर थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मकान पर दबिश देकर 83 बोतलें अवैध शराब बरामद की। साथ में पहाड़सर गांव निवासी महेन्द्र औैर सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने तथा शराब तस्करी के मामले में अलग-अलग आठ आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। वहीं एएसपी भरतराज तथा डीएसपी रामप्रताप बिष्नोई ने बताया कि पुलिस फ रार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी।
पहले भी हुए पुलिस पर हमले

– 30 अगस्त 2019 को गांव कलाणाताल में अवैध शराब पकडऩे गई हमीरवास थाना पुलिस पर लाठी व सरियों से मारपीट करने तथा वर्दी फाडऩे व जीप पर लाठिया बरसाने का मामला दर्ज हुआ था।
– 13 अगस्त 2019 की रात्रि को गश्त के दौरान सिधमुख थानापुलिस गांव चनाणा छोटा में पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ।

– सिधमुख थानान्तर्गत गांव कुसुंबी में 23 दिसंबर 2006 को पुलिस पार्टी पर हमला के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
– 18 सितंबर 2013 को शहर के वार्ड नंबर 27 में भूमि के विवाद में जांच करने गए पुलिस दल पर हमला कर दिया गया था एवं जीप को पलट कर लोगों ने शीशे तोडऩे आरोप मे मामला दर्ज किया था।
– इससे पूर्व वर्ष 2016 में जमीन के विवाद को लेकर शहर के वार्ड नंबर 24 में पुलिस को लोगों के रोष का सामना करना पड़ा था तथा बाद में पुलिस पर हमला किया गया।
– 10 मार्च 2020 को शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गांव चिमनपुरा में पथराव करने एवं जीप को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था।

Hindi News / Ajmer / हिमाकत : शराब तस्करों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, बचाव में किए हवाई फायर

ट्रेंडिंग वीडियो