दरगाह में लॉकडाउन के दौरान अनाधिकृत रूप से जायरीन के दरगाह में प्रवेश के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए। जिसमें खादिमों के साथ जायरीन अन्दर जाते नजर आ रहे हैं जबकि प्रवेशद्वार पर पुलिसकर्मी बैठे हैं।
-12 जून पुन: सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो दरगाह के गेट नम्बर एक से खादिम अब्बा मियां ने तीन जायरीन का प्रवेश कराया। फिर गेट नम्बर पांच से खादिम अब्बा मियां व आजम ने तीन जायरीन को प्रवेश करवाया। जबकि एक जायरीन को खादिम खालिद जमाली ने प्रवेश कराया। जिस पर दरगाह थाना पुलिस ने धारा 188 में रपट दर्ज किया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
लॉकडाउन के दौरान दरगाह में प्रवेश पूरी तरह से बंद था। लेकिन कुछ खादिमों ने यहां तैनात पुलिसकर्मियों से मिलीभगत कर जायरीन को प्रवेश कराया। प्रकरण में धारा 188 में रपट डाली गई है। जांच पूर्ण होने पर परिवाद में मुकदमा या न्यायालय में इस्तगासा पेश किया जाएगा।