scriptमहाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर प्रतिभाओं का सम्मान | Felicitation on Maharaja dahiren Martyrs day | Patrika News
अजमेर

महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर प्रतिभाओं का सम्मान

महाराजा दाहरसेन ने मातृभूमि की रक्षार्थ राष्ट्रभक्ति की ज्वाला जगाई। उनका जीवन प्रेरणादायी है।

अजमेरJun 16, 2023 / 10:08 pm

raktim tiwari

Felicitation on Maharaja dahiren Martyrs day

Felicitation on Maharaja dahiren Martyrs day

अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के संत संतराम महाराज ने कहा कि महाराजा दाहरसेन ने मातृभूमि की रक्षार्थ राष्ट्रभक्ति की ज्वाला जगाई। उनका जीवन प्रेरणादायी है। यह बात उन्होंने दाहरसेन स्मारक पर शुक्रवार को सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के 1311 में बलिदान दिवस समापन समारोह में कही।

विजेताओं को सम्मान

साक्षी पपनानी, निलिमा दाधीच, सात्विक दाधीच, मधु खत्री, पूनम नानकानी ,खुशी लखवानी, अमर सिंह, मंजू टेकचंदानी, प्रीति भागचंदानी, सोनू त्रिपाठी, शालिनी गोखलानी, प्रभा सेनी , रिद्विका, मनुराज, पुष्पेन्द्र, हर्ष, सौरभ, जय सोनी, अमर सिंह, रोहित वैष्णव, लक्ष्मण चन्दीरामानी सहित रंग भरो प्रतियोगिता स्मारक पर आयोजित में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम देवांश, द्वितीय निधि नाथानी, तृतीय हर्षिता हरवानी व सांत्वना पुरस्कार लोचन व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम देवांश, द्वितीय गरीमा, तृतीय श्रृद्धा चौरसिया व बाल संस्कार शिविर स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय आशांगज अजमेर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अंश मूलचंदानी, द्वितीय लवनी खबरानी, तृतीय योगिता भोजवानी वरिष्ठ वर्ग में प्रथम खुश्बू श्यामनानी द्वितीय दिशा सामनानी तृतीय कोमल मेंघानी प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम परिधि मूलचंदानी को पुरस्कृत किया गया।

द्वितीय महिमा सेवानी, तृतीय प्रियुश गुरानी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम लविश चेलानी, द्वितीय तमन्ना बत्रा, तृतीय मीत लालवानी श्री झूलेलाल मंदिर, वैशाली नगर, अजमेर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वंश कुमार आसनानी, द्वितीय लवाशी लालवानी, तृतीय सिमरन नाजवानी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम लविशा बालानी, द्वितीय याशिका बदलानी, तृतीय साक्षी नाजवानी, पूज्य झूलेलाल मंदिर, जेपी नगर मदार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम चारू भागवानी द्वितीय प्रिंस रामनानी तृतीय पूजा सोनी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम गरिमा बदलानी, द्वितीय जतिन पागरानी, तृतीय लविना मोटवानी, लीलेश्वर महादेव मंदिर, संत लीलाशाह कॉलोनी, धोलाभाटा कनिष्ठ वर्ग प्रथम नविया लालवानी द्वितीय प्रांजल दीक्षित तृतीय 1 अलिशा पृथ्वानी, तृतीय 2 मान देवनानी वरिष्ठ वर्ग प्रथम सान्वी धनवानी द्वितीय माही वासवानी तृतीय पूर्वी देवनानी मेडिटेटिव पब्लिक स्कूल, अजयनगर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ओमनी लालवानी द्वितीय लक्ष्य शर्मा तृतीय मनीष तोतवानी को पुरस्कृत किया गया।

वरिष्ठ वर्ग प्रथम परी खत्री, द्वितीय भूमिका मेठानी तृतीय देवेश रामचंदानी पार्वती उद्यान, संस्कार कॉलोनी, अजयनगर, अजमेर कनिष्ठ वर्ग प्रथम जान्हवी नाथानी द्वितीय राजा अठवानी, तृतीय सौरभ वरिष्ठ वर्गप्रथम अदिति जेठवानी, द्वितीय लक्षित धनवानी, तृतीय नम्रता तोलानी पूज्य पंचायत, पंचशील नगर सिंधु भवन अजमेर प्रथम तनम्य केवलानी द्वितीय डिम्पल मनकानी तृतीय चित्रांश को पुरस्कृत किया गया।

मंच संचालन आभा भारद्वाज व मोहन कोटवाणी किया। जीव सेवा समिति की ओर से मिल्करोज व पानी एवं सिंधी समाज महासमिति, अजयनगर सिंधी समाज, श्री अमरापुर सेवा घर द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा अर्चना दुर्गा प्रसाद शर्मा व लक्षमणदास दौलताणी ने करवाई।

कार्यक्रम में मोहन तुलस्यिणी नरेन्द्र बसराणी, महेश टेकचंदाणी, तुलसी सोनी, के.टी. वाधवानी, मोती तेजवानी, माधव बच्चाणी, मुकेश खींची, राम धनवाणी, रमेश वलीरामाणी, मनीष गुवालाणी, रमेश मेंघाणी, कमलेश शर्मा, प्रदीप हीरांनंदाणी, नरेन्द्र सोनी, मोहन लालवाणी, राम धनवाणी, शैलेन्द्र परमार, प्रो. अरविंद पारीक, प्रो. राजू शर्मा, चन्द्रभान प्रजापति, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, शंकर बदलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hindi News / Ajmer / महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर प्रतिभाओं का सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो