scriptदूल्हे ने लौटाए टीके की रस्म के एक लाख इक्यावन हजार रुपए | Patrika News
अजमेर

दूल्हे ने लौटाए टीके की रस्म के एक लाख इक्यावन हजार रुपए

अनुकरणीय पहल : मात्र एक रुपए का सिक्का और नारियल लिए

अजमेरNov 19, 2024 / 03:03 am

dinesh sharma

exemplary initiative

वधू पक्ष को टीके की रस्म में मिली रा​शि लौटाते दूल्हा व कृ​षि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी।

किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड चतुर्थ फेज में एक परिवार में हुई शादी में दूल्हे व परिजन ने टीके की रस्म के एक लाख इक्यावन हजार रुपए की रस्म लौटाकर मात्र एक रुपए का सिक्का और नारियल लेकर अनुकरणीय पहल प्रस्तुत की।
भवानी सिंह राठौड़ की बहन राजू कंवर की शादी में सामेला कार्यक्रम के दौरान वधू पक्ष की ओर से टीके की रस्म में 1 लाख 51 हजार रुपए दिए गए। इस पर दूल्हे भरतसिंह और उसके पिता सुमेर सिंह ने यह रकम लौटाते हुए एक रुपए का सिक्का व नारियल ही स्वीकार किया।

वर पक्ष की पहल की सराहना

दूल्हे ने यह रकम समारोह में मौजूद केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी के हाथों वापस लौटा दी। इस दौरान वर पक्ष का कहना रहा कि इस परंपरा को खत्म करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। समारोह में केन्द्रीय मंत्री चौधरी, भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा, सूर्यप्रकाश शर्मा, उदयसिंह तोलामाल, शैतानसिंह धौलपुरिया, रामचरण राव आदि ने वर पक्ष की पहल की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।

Hindi News / Ajmer / दूल्हे ने लौटाए टीके की रस्म के एक लाख इक्यावन हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो