शहर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में शहरवासियों को घर बैठे ही आवश्यक खाद्य सामग्री और सब्जी आदि उपलब्ध कराने के लिए 60 वार्डों के लिए 25 चल दुकानों का संचालन शुरू किया गया है। इसके तहत दुकानें अब वार्डों में पहुंचने लगी है। इसमें कई चल दुकानों को दो से तीन वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। इस स्थिति में सभी कॉलोनियों में चल दुकानों का घूमना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन को इनकी संख्या और बढ़ाई जानी चाहिए। कई चल दुकानदार कॉलोनियों में जाने की बजाय मुख्य मार्गों पर खड़े होकर बिक्री शुरू कर देते हैं। उन्हें भी वार्डों की कॉलोनियों में जाने के लिए पाबंद किया जाए। इससे आमजन को राहत मिलेगी और प्रशासन का उद्देश्य भी पूरा होगा।