scriptGood News : जर्मनी से आई रिपोर्ट में 8 बच्चों के बोनमेरो मैच, अब होगा ट्रांसप्लांट, मिलेगी नई जिन्दगी | Ajmer Germany Cme Report 8 Children Bone Marrow Match Now Transplant will be done Get a New Life | Patrika News
अजमेर

Good News : जर्मनी से आई रिपोर्ट में 8 बच्चों के बोनमेरो मैच, अब होगा ट्रांसप्लांट, मिलेगी नई जिन्दगी

Good News : जर्मनी से जांच रिपोर्ट मिलने के साथ ही थैलेसीमिया पीड़ित आठ बच्चों के बोनमेरो ट्रांसप्लांट की राह खुल गई है। अब इन बच्चों को मिलेगी नई जिंदगी।

अजमेरNov 17, 2024 / 12:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Germany Cme Report 8 Children Bone Marrow Match Now Transplant will be done Get a New Life
Good News : जर्मनी से जांच रिपोर्ट मिलने के साथ ही थैलेसीमिया पीड़ित आठ बच्चों के बोनमेरो ट्रांसप्लांट की राह खुल गई है। करीब पांच माह पूर्व ह्युमन (मानव) ल्यूकोसाइट एंटीजन (एचएलए) मिलान के लिए जर्मनी भेजे गए सेम्पल में इन बच्चों के बोनमेरो मैच की पुष्टि हुई है। 2025 में इन आठ बच्चों का बोनमेरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा। अजमेर रीजन थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी की ओर से जून में अजमेर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के चिकित्सा शिविर में 284 माता-पिता, भाई-बहिनों का नि:शुल्क एचएलए मिलान के लिए सेम्पल लिए गए थे। सेम्पल जांच के लिए जर्मनी भिजवाए गए। कोकीलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट अंधेरी वेस्ट मुम्बई के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की थी।

8 बच्चों के सेंपल मैच

करीब पांच माह बाद जर्मनी से आई रिपोर्ट अनुसार 8 बच्चों के बोनमेरो का मिलान पाया गया है। इसमें अब आठ थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के संबंधित परिजन के बोनमेरो का ट्रांसप्लांट किया जाएगा। सोसायटी महामंत्री ईश्वर पारवानी के अनुसार आगामी वर्ष में बोनमेरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा। जिसके बाद थैलेसीमिया पीड़ित इन बच्चों के शरीर में रक्त कोशिकाएं परिवर्धित होनी प्रारंभ हो जाएंगी। मालूम हो कि ट्रांसप्लांट भी 12 साल की उम्र तक ही सकारात्मक परिणाम देता है।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले, राजस्थान के सरकारी आफिसों का बिजली बिल आएगा जीरो! सरकार ने बनाई योजना

20 लाख रुपए का होगा खर्चा

ईश्वर पारवानी ने बताया कि करीब 20 लाख रुपए व्यय होंगे। इसमें से कोकिला बेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट अंधेरी वेस्ट मुम्बई की ओर से 10 लाख का व्यय किया जाएगा। शेष व्यय टाटा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं रिलायंस चेरिटेबल ट्रस्ट और धीरूभाई अंबानी ट्रस्ट की ओर से वहन किए जाएंगे।

Hindi News / Ajmer / Good News : जर्मनी से आई रिपोर्ट में 8 बच्चों के बोनमेरो मैच, अब होगा ट्रांसप्लांट, मिलेगी नई जिन्दगी

ट्रेंडिंग वीडियो