script22 बेंच मेंं सालों पुराने मामलों का सहमति से होगा निपटारा | court news | Patrika News
अजमेर

22 बेंच मेंं सालों पुराने मामलों का सहमति से होगा निपटारा

– साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आज अजमेर.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चालू वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविवार सुबह 11 बजे होगा। लोक अदालत का उद्घाटन प्राधिकरण अध्यक्ष व सैशन न्यायाधीश संगीता शर्मा करेंगी। प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार डाबी ने बताया कि लोक अदालत में एक ही […]

अजमेरDec 21, 2024 / 11:33 pm

Dilip

court news

court news

– साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आज

अजमेर.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चालू वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविवार सुबह 11 बजे होगा। लोक अदालत का उद्घाटन प्राधिकरण अध्यक्ष व सैशन न्यायाधीश संगीता शर्मा करेंगी। प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार डाबी ने बताया कि लोक अदालत में एक ही दिन में की मामले सहमति से निपटाए जाएंगे।
तैयारियां पूर्णलोक अदालत की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सैशन कोर्ट परिसर, पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना प्रकरण व प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर विशेष व्यवस्था की गई है। पक्षकारों के सहयोग को वॉलंटियर्स लगाए गए हैं।
प्रत्येक बैंच में एक पैनल अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी होंगे। राजस्व प्रकरणों के लिए राजस्व मंडल में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिंधी व राजस्व मंडल सदस्य चिन्हित करीब 100 प्रकरणों का निपटारा करेंगे। प्री-लिटिगेशन , बैंक एवं निजी वित्तीय संस्थान, दो लाख रुपए तक के चेक अनादरण के मामले शामिल हैं। मुख्यालय पर पैरा लीगल वॉलंटियर्स की ड्यूटी हेल्प डेस्क पर लगाई गई है।
आंकड़ों की जुबानी

36652- कुल चिन्हित प्रकरण12893- प्री-लिटिगेशन

23759- न्यायालय में लंबित प्रकरण10 बेंचों का गठन अजमेर मुख्यालय

6 बेंच सैशन न्यायालयों के लिए1 बेंच – राजस्व मंडल राजस्व प्रकरणों के लिए
1 बेंच- स्थाई लोक अदालत1 बेंच – जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग

1 बेंच – प्री लिटिगेशन प्रकरणों के लिए2 -2 बेंच ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद तालुका पर

1-1 बेंच सरवाड़, विजयनगर, पुष्कर, मसूदा22 बेंच – कुल
—————————————-

Hindi News / Ajmer / 22 बेंच मेंं सालों पुराने मामलों का सहमति से होगा निपटारा

ट्रेंडिंग वीडियो