scriptGood News: अब सीईटी पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष की | Now the validity period of CET eligibility exam has been increased from 1 year to 3 years | Patrika News
जयपुर

Good News: अब सीईटी पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष की

Rajasthan CET eligibility duration extended: राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से आयोजित इन सीईटी की वैधता फिलहाल एक वर्ष की है। वहीं विद्यार्थी पिछले लम्बे समय से वैधता अवधि को बढाने की मांग कर रहे थे। अब इसकी वैधता अवधि तीन वर्ष कर दी गई है।

जयपुरDec 19, 2024 / 03:31 pm

rajesh dixit

Rajasthan CET 2024
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की वैधता अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दी है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से स्नातक व सीनियर सैकण्डरी स्तर की समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पिछले महीने ही दोनों स्तर की परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। इन दोनों परीक्षाओं की आंसर की भी जारी कर दी गई है। अब इन दोनों स्तर की सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी होने वाला है।
राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से आयोजित इन सीईटी की वैधता फिलहाल एक वर्ष की है। वहीं विद्यार्थी पिछले लम्बे समय से वैधता अवधि को बढाने की मांग कर रहे थे। अब इसकी वैधता अवधि तीन वर्ष कर दी गई है।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया सूचित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की गई है। हालांकि गुरुवार दोपहर तक इस संबंध में लिखित में आदेश जारी नहीं किए गए है। बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर विद्यार्थियों को सूचित किया है कि “अब सीईटी पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष कर दी गई है। यह परिवर्तन आपके हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि आप अपनी योग्यता का अधिकतम लाभ उठा सकें और अधिक समय तक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास जारी रख सकें।”
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: राजस्थान में बंपर भर्तियां, सरकार ने एक साल पूरा होने पर दिया तोहफा, इन 12 विभागों में होंगी भर्तियां

चालीस प्रतिशत आना अनिवार्य

सीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम चालीस प्रतिशत अंक आना अनिवार्य किया गया है। अन्यथा उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को इस मापदंड में 5 प्रतिशत की छूट दी हुई है।

Hindi News / Jaipur / Good News: अब सीईटी पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष की

ट्रेंडिंग वीडियो