scriptcbse: स्टूडेंट्स ने किए अंक गणना के लिए आवेदन | CBSE: Applied online for re-totaling facility | Patrika News
अजमेर

cbse: स्टूडेंट्स ने किए अंक गणना के लिए आवेदन

cbse: 28 जुलाई तक सीबीएसई ने आवेदन का अवसर दिया था। यह अवधि अब खत्म हो चुकी है। इसके लिए प्रति विषय 500 रुपए फीस ली गई।

अजमेरJul 28, 2019 / 08:53 am

raktim tiwari

cbse online retotal form

cbse online retotal form

अजमेर. सीबीएसई (cbse) की दसवीं की पूरक परीक्षा-2019 (supplementary exam) में शामिल विद्यार्थियों ने अंक गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए। अंतिम तिथि निकल चुकी है। अब विद्यार्थियों को जंची हुई कॉपी की फोटो प्रति (photo copy) लेने और पुनर्मूल्यांकन (revaluation) का अवसर मिलेगा।
read more: cbse exam: सालाना परीक्षा फार्म भरवाने की तैयारी

सीबीएसई मुख्य के अलावा पूरक परीक्षा में भी बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों (students)को अंकों की गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है। इसके तहत दसवीं के विद्यार्थी अंक गणना, जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति और पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। 28 जुलाई तक सीबीएसई ने आवेदन (online form) का अवसर दिया था। यह अवधि अब खत्म हो चुकी है। इसके लिए प्रति विषय 500 रुपए फीस (fees) ली गई।
read more: Student union: चुनाव दूर, छात्रनेता लगाने लगे पोस्टर-बैनर

बारहवीं की जंची हुई कॉपी की प्रति के आवेदन

बारहवीं (12th class) के अंकों की गणना के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थी की जंची की उत्तर कॉपी की प्रति के आवेदन 1 और 2 अगस्त तक कर सकेंगे। अंक गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे। इसके लिए 5 और 6 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
पढ़ें यह खबर भी……..

कब भरवाएगा विश्वविद्यालय पूरक परीक्षा फार्म

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) ने वर्ष 2019 की पूरक परीक्षाओं (supplementary exam) और आवेदन को लेकर खामोशी ओढ़ ली है। बी.कॉम (B.COM) और बीएससी (B.SC) पार्ट, बीए पार्ट तृतीय (B.A) सहित कई स्नातकोत्तर (P.G. subjects) विषयों के नतीजे निकल चुके हैं। पूरक परीक्षाओं को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। विश्वविद्यालय तृतीय वर्ष कला, वाणिज्य और विज्ञान और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न संकाय के कई विद्यार्थियों को विषयवार अनुत्तीर्ण (failed)-कम नंबर (low marks) आने पर पूरक योग्य घोषित करता है। ऐसे विद्यार्थियों को पूर परीक्षा देकर संबंधित विषयों को उत्तीर्ण करना पड़ता है। लेकिन इस बार पूरक परीक्षाओं और आवेदन को लेकर कोई चर्चा नहीं है।
ड्यू पेपर स्कीम लागू
प्रथम और द्वितीय वर्ष में ड्यू पेपर स्कीम (due paper scheme) लागू है। तृतीय वर्ष में कम नंबर आने पर कई विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षाए देते हैं। विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज पर बीते साल 11 अक्टूबर से रोक कायम है। हाईकोर्ट ने 2 अगस्त तक रोक लगाई है। ऐसे में प्रशासन कोफिलहाल कुलसचिव से पूरक परीक्षा आवेदन और कार्यक्रम की मंजूरी लेनी होगी।

Hindi News / Ajmer / cbse: स्टूडेंट्स ने किए अंक गणना के लिए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो