scriptAjmer News : मॉर्निंग वॉक कर रही बुजुर्ग महिला को कहा – घर में किसी की जल्द होगी मृत्यु… फिर हो गया कुछ ऐसा | ajmer news rajasthan update Told an elderly woman while taking a morning walk - someone in the house will die soon... by saying that jewelery was stolen | Patrika News
अजमेर

Ajmer News : मॉर्निंग वॉक कर रही बुजुर्ग महिला को कहा – घर में किसी की जल्द होगी मृत्यु… फिर हो गया कुछ ऐसा

Ajmer News Update : शहर में पारदी गिरोह की हलचल के बाद गुरुवार सुबह ईरानी गैंग ने भी क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी।

अजमेरSep 06, 2024 / 04:04 pm

Supriya Rani

Ajmer Latest Update : शहर में पारदी गिरोह की हलचल के बाद गुरुवार सुबह ईरानी गैंग ने भी क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। गैंग के शातिरों ने मॉर्निग वॉक पर निकली 72 वर्षीय वृद्धा को बातों के जाल में फांस सोने के गहने उतरवाकर फरार हो गए। माकड़वाली तिराहे पर वृद्धा के आगे पीछे करीब दस मिनट तक दो अनजान शख्स वारदात के इरादे से चहल कदमी करते रहे लेकिन कोई भी उनकी मंशा नहीं भांप सका। पीड़िता की ओर से क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।
वैशालीनगर, केशव नगर निवासी 72 वर्षीय माया यादव गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकलीं। वैशाली नगर, माकड़वाली तिराहे पर गौरव पथ पर टहल रही मायादेवी से चौकड़ीदार शर्ट पहने पहले से खड़े युवक ने डॉक्टर का पता पूछा। उनके इनकार करने के बाद भी युवक पीछे-पीछे आया। तभी तिराहे के दूसरे छोर पर सफेद शर्ट व काली पेंट पहनकर खड़ा युवक तेज कदमों से दोनों की तरफ बढ़ा। उसने फोन पर बात करते हुए माया देवी और उसके साथ चल रहे अपने साथी के आगे चलना शुरू कर दिया। आरोपी युवक पीडि़ता माया यादव के साथ घूमते हुए जनता कॉलोनी तक गए। फिर बातों के जाल में फांसकर आरोपियों ने पीडि़ता के गले से सोने की चेन, हाथ के कंगन व अंगूठी उतरवा ली। उन्होंने पीडि़ता को 50 कदम चलकर वापस लौटने के लिए कहा। पीडि़ता 50 कदम चलकर पीछे पलटी तो दोनों आरोपी फरार हो गए। पीडि़ता ने अपने पुत्र के साथ क्रिश्चियन गंज थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी।

बेटा बीमार है…किसी की मृत्यु की संभावना है

पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसको बातों में उलझा लिया। आगे चल रहे युवक ने कहा कि आपके माथे की लकीर बता रही है कि आपका बेटा बीमार है और घर के अन्दर किसी की मृत्यु होने की संभावना है। मैं उसका उपाय बताता हूं। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से कहा कि गले की चेन, हाथ के कंगन, अंगूठी उतार कर उसको दे दो। पीड़िता उनकी बातों में आ गई।

तीसरा साथी भी आया नजर

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक की उम्र करीब 40 साल थी। वारदात में जहां दो युवक मौके पर नजर आ रहे हैं सीसीटी फुटेज में वारदात से कुछ देर पहले चौकड़ीदार शर्ट पहना युवक तीसरे साथी की बाइक पर बैठा नजर आया।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए

माकड़वाली तिराहे से जनता कॉलोनी के बीच लगे सीसीटीवी में शातिर ठग कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरोह की तलाश में जुटी है। अभय कमांड सेंटर से गिरोह के अजमेर में दाखिल होने और फरारी का रूट ट्रेक किया जा रहा है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News : मॉर्निंग वॉक कर रही बुजुर्ग महिला को कहा – घर में किसी की जल्द होगी मृत्यु… फिर हो गया कुछ ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो