Agriculture Department: सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं होने के बावजूद तापमान बढऩे से गेहूं की फसल पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बार मार्च के शुरुआत में ही मौसम में बदलाव से पारा बढऩे और तीखी धूप के कारण गेहूं के उत्पादन पर संकट के आसार हैं।
अजमेर•Mar 02, 2024 / 04:15 pm•
Akshita Deora
Agriculture News: सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं होने के बावजूद तापमान बढऩे से गेहूं की फसल पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बार मार्च के शुरुआत में ही मौसम में बदलाव से पारा बढऩे और तीखी धूप के कारण गेहूं के उत्पादन पर संकट के आसार हैं। सरसों सहित अन्य फसल कटाई की स्थिति में है, जबकि गेहूं में अभी बालियां पक रही हैं। तापमान 32 डिग्री पर पहुंचने से दाना पूरा तैयार नहीं होगा। इससे किसानों की भी चिंता बढ़ गई है।
खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के लिए तेजी से बढ़ रहा पारा नुकसान दायक साबित होने की आशंका है। मार्च माह की शुरुआत में ही अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर कृषि विभाग ने भी चिंता जताते हुए गेहूं की फसल में नुकसान होने की संभावना जताई है। जबकि हर साल मार्च के अंत तक सर्दी का जोर रहता था। इस बार अभी से ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Hindi News / Ajmer / कृषि विभाग ने जताई चिंता, मार्च में इस फसल को होगा नुकसान, घटेगी पैदावार