scriptकृषि विभाग ने जताई चिंता, मार्च में इस फसल को होगा नुकसान, घटेगी पैदावार | Agriculture department expressed concern, wheat crop will be harmed, yield will decrease | Patrika News
अजमेर

कृषि विभाग ने जताई चिंता, मार्च में इस फसल को होगा नुकसान, घटेगी पैदावार

Agriculture Department: सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं होने के बावजूद तापमान बढऩे से गेहूं की फसल पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बार मार्च के शुरुआत में ही मौसम में बदलाव से पारा बढऩे और तीखी धूप के कारण गेहूं के उत्पादन पर संकट के आसार हैं।

अजमेरMar 02, 2024 / 04:15 pm

Akshita Deora

photo1709376277.jpeg

Agriculture News: सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं होने के बावजूद तापमान बढऩे से गेहूं की फसल पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बार मार्च के शुरुआत में ही मौसम में बदलाव से पारा बढऩे और तीखी धूप के कारण गेहूं के उत्पादन पर संकट के आसार हैं। सरसों सहित अन्य फसल कटाई की स्थिति में है, जबकि गेहूं में अभी बालियां पक रही हैं। तापमान 32 डिग्री पर पहुंचने से दाना पूरा तैयार नहीं होगा। इससे किसानों की भी चिंता बढ़ गई है।

खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के लिए तेजी से बढ़ रहा पारा नुकसान दायक साबित होने की आशंका है। मार्च माह की शुरुआत में ही अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर कृषि विभाग ने भी चिंता जताते हुए गेहूं की फसल में नुकसान होने की संभावना जताई है। जबकि हर साल मार्च के अंत तक सर्दी का जोर रहता था। इस बार अभी से ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

नए आवास में शिफ्ट हुए पूर्व सीएम गहलोत, बोले- भजनलाल से अधिक पावर इस व्यक्ति के पास




22 डिग्री तक आदर्श तापमान
कृषि अधिकारी नारायण लाल चौधरी ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए अधिकतम 20 से 22 डिग्री आदर्श तापमान होता है। खेतों में गेहूं व जौ में समय से पहले बालियां निकल रही हैं। ऐसे में दाना भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है। होली पर गेहूं की कटाई शुरू हो जाएगी। ज्यादा तापमान होने पर फसल जल्दी पकने से दाना छोटा रहने के साथ ही पैदावार में कमी आती है।

पहले बारिश अब तापमान की मार
क्षेत्र के गांवों में इस बार मानसूनी बरसात का दौर लंबा चलने से खेतों में काफी समय से पानी भरा रहा। जिससे खेतों में नमी रहने से किसानों ने गेहूं की फसल बोने पर अधिक जोर दिया। ऐसे में गेहूं की फसल की पैदावार होने तक बनी नमी कम होने पर अच्छा फायदा मान रहे थे। लेकिन बढ़ते तापमान ने नई परेशानी खड़ी कर दी। अधिक तापमान गेहूं व जौ की फसल के लिए नुकसानदायक होता है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: अगले 2 घंटे के लिए इन जिलों में आई चेतावनी, IMD ने किया डबल अलर्ट जारी



इनका कहना है…
मौसम में आए बदलाव से फसलें समय से पहले ही पक रही हैं। गेहूं जल्द पक जाएगा। ऐसे में उसकी पैदावार घट सकती है। नागोला क्षेत्र के गांवों में करीब 5 से 7 फीसदी फसल नुकसान होने की आशंका है।
नारायण लाल चौधरी, कृषि अधिकारी-नागोला

Hindi News / Ajmer / कृषि विभाग ने जताई चिंता, मार्च में इस फसल को होगा नुकसान, घटेगी पैदावार

ट्रेंडिंग वीडियो