इससे पूर्व, सोमवार को ग्रेन मार्केट के खुलते ही शहर के निवासियों और व्यापारियों के अलावा जामनगर तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों की वजह से मार्केट में काफी भीड़ एकत्र हो गई थी, इसे देखते हुए आखिरकार ग्रेन मार्केट को बंद कराना पड़ा था। ज्यादा भीड़ के चलते मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था। बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों और शहर के विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि ग्रेन मार्केट स्थानीय लोगों के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक और रिटेल व्यापारियों के लिए सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक खोला जाएगा। लेकिन स्थानीय लोगों को बाजार में जहां पैदल आने की शर्त रखी गई थी वही रिटेल व्यापारियों की भीड़ रोकने के लिए पास की व्यवस्था की गई है ।