scriptअहमदाबाद में डेढ़ हजार से अधिक पालतू श्वानों का पंजीकरण | उत्तर पश्चिम जोन में सर्वाधिक 379 रजिस्ट्रेशन | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद में डेढ़ हजार से अधिक पालतू श्वानों का पंजीकरण

उत्तर पश्चिम जोन में सर्वाधिक 379 रजिस्ट्रेशन

अहमदाबादJan 19, 2025 / 10:33 pm

Omprakash Sharma

file photo

अहमदाबाद शहर में पालतू श्वानों की रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक डेढ़ हजार से अधिक श्वानों के रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 382 श्वानों का पंजीकरण उत्तर पश्चिम जोन में हुआ है।इन श्वानों में बड़ी संख्या लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, पोमेरेनियन लोएस्ट जैसी नस्ल के श्वानों की है। महानगरपालिका के अनुसार शहर के विविध भागों से 1332 मालिकों ने अपने 1509 श्वानों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इसमें से उत्तर पश्चिम जोन के बोपल, गोता, हेबतपुर, गुरुद्वारा, शीलज गाम, ड्राइव-इन-रोड, घूमा, घाटलोडिया, अंबली, भाडज, छारोडी, इस्कॉन, और ओगणज मेंं सबसे अधिक 342 लोगों ने 379 श्वानों का पंजीकरण करवाया है। जबकि पश्चिम जोन के गुजरात कॉलेज, वाडज, न्यू राणिप, सोला, मेमनगर, वासणा, उस्मानपुरा, धरणीधर, मोटेरा स्टेडियम, चांदखेड़ा, निर्णयनगर आदि क्षेत्रों में 316 लोगों ने 354 श्वानों का रजिस्ट्रेशन करवाया। दक्षिण पश्चिम के वेजलपुर, सरखेज, प्रहलादनगर में 235 लोगों ने 282 श्वानों का रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं पूर्व के वस्त्राल, ओढव, निकोल, अमराईवाड़ी, वटवा व रामोल में 173 लोगों ने 196 श्वानों का पंजीकरण करवाया। इसके अलावा उत्तर जोन के कोतरपुर, नरोडा, ठक्करनगर, नाना चिलोडा समेत विविध क्षेत्रों में 82 लोगों ने 90 श्वानों का तो सबसे कम मध्य जोन के शाहीबाग, असारवा, दूधेश्वर क्षेत्र में 38 लोगों ने 38 श्वानों के रजिस्ट्रेशन करवाए।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद में डेढ़ हजार से अधिक पालतू श्वानों का पंजीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो