scriptAhmedabad: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी, एक गिरफ्तार | Ahmedabad: One arrested for black marketing of Coldplay concert tickets | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी, एक गिरफ्तार

-चांदखेड़ा पुलिस ने छह टिकटें की जब्त, मोदी स्टेडियम में 25, 26 जनवरी को होगा आयोजन

अहमदाबादJan 19, 2025 / 10:30 pm

nagendra singh rathore

Accused
अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले की म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी सामने आई है।अहमदाबाद की चांदखेड़ा पुलिस ने टिकट की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए अक्षय कुमार पटेल (31) नामक युवक को पकड़ा है। इसके पास से 26 जनवरी के कॉन्सर्ट की छह टिकट बरामद हुई हैं। इसमें से चार टिकट 2500 रुपए की और दो टिकट 4500 रुपए दर की हैं। सूचना के आधार पर 4 डी मॉल के पास से इसे पकड़ा। यह ऊंची दर पर टिकट की बिक्री की फिराक में था।

2500 की टिकट के 10 हजार रुपए

चांदखेड़ा थाने में दर्ज एफआईआर के तहत आरोपी अक्षय कुमार पटेल ने कॉन्सर्ट की टिकट ऑनलाइन बुक कीं। यह इसकी कालाबाजारी कर रहा था। यह 2500 रुपए की टिकट को 10 हजार रुपए में बेचने की फिराक में था। 4500 रुपए की टिकट को यह 15 हजार रुपए में बेचने की फिराक में था। यह बात इसने कबूल भी की है। ऐसे में इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया है। इसने अब तक कितनी टिकट की बिक्री की है, उसकी पूछताछ की जा रही है।

25-26 जनवरी दोनों दिन की टिकट बुक

कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड की वेबसाइट के तहत नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी 2025 को होने जा रही म्यूजिक कॉन्सर्ट की दोनों ही दिन की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं।

26 को घर बैठे देख सकेंगे कॉन्सर्ट

कोल्ड प्ले बैंड की वेबसाइट के तहत 26 जनवरी को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाली कॉन्सर्ट को लोग घर बैठे भी देख सकेंगे। इसका लाभ डिजनी हॉट स्टार एप के सब्स्क्राइबर को मिलेगा। क्योंकि इस एप पर कॉन्सर्ट का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो