scriptAhmedabad: आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख | Ahmedabad: Demanded Rs 10 lakh by threatening to make objectionable photo viral | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख

-प्रौढ़ ने पूर्व महिलाकर्मी के खिलाफ अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई एफआईआर

अहमदाबादJan 20, 2025 / 10:51 pm

nagendra singh rathore

Cyber crime
वीजा कंसल्टिंग का कामकाज करने वाले एक प्रौढ़ ने पूर्व महिला कर्मचारी पर दोनों के आपत्तिजनक फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच थाने में विश्वासघात, ठगी एवं धमकाने का मामला दर्ज कराया है। महिला कर्मचारी राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा की रहने वाली है। एफआईआर में प्रौढ़ ने कहा कि उनके साथ यह घटना एक अक्टूबर 2024 से 13 जनवरी 2025 के दौरान हुई।

होटल में मुलाकात के दौरान बनाए वीडियो

प्रौढ़ ने विज्ञापन देकर 2021 में महिला को नौकरी पर रखा था। प्रौढ़ और महिला कर्मी जब किसी काम से बाहर अन्य शहर में जाते या होटलों में मिलते थे, उस समय उसने दोनों के आपत्तिजनक अवस्था के वीडियो बना लिए। फोटो खींचे जिसे मोबाइल फोन और लैपटॉप में सेव कर लिया। चार दिसंबर 2024 को महिलाकर्मी ने उन्हें दोनों के 30 फोटो भेजे। इसके बाद उन्हें एक इंस्टाग्राम आईडी से फोन आया, जिसमें उनसे 10 लाख रुपए की मांग की गई। पैसे न देने पर वॉट्सएप पर भेजे आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने धमकी दी। इसके बाद से उसने ऑफिस आना बंद कर दिया।

उधार लिए 50 लाख भी नहीं चुकाए

प्रौढ़ ने महिला कर्मचारी पर उधार लिए 50 लाख रुपए भी नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। नवंबर और अक्टूबर 2024 में यह राशि उधार ली थी। इसके लिए दिए चेक बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए। इसका कानूनी नोटिस कर्मचारी के हाथों उसके घर भेजने पर सात जनवरी को उसने ऑफिस में आकर कहा कि यदि दोबारा कानूनी नोटिस भेजी या कानूनी कार्रवाई की तो वह दोनों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर देगी।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो