scriptGujarat government : ‘प्राधिकरण या निकायों में धन के अभाव में नहीं रुकेगा विकास ‘ | Gujarat government, authority, development, CM rupani, confernce | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat government : ‘प्राधिकरण या निकायों में धन के अभाव में नहीं रुकेगा विकास ‘

अहमदाबाद में 1016 करोड़ के 61 विकास कार्यों के ई-लोकार्पण व शिलान्यास की सौगात दी मुख्यमंत्री ने…Gujarat government, authority, development, CM rupani, confernce

अहमदाबादAug 21, 2020 / 10:33 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat government : 'प्राधिकरण या निकायों में धन के अभाव में नहीं रुकेगा विकास '

Gujarat government : ‘प्राधिकरण या निकायों में धन के अभाव में नहीं रुकेगा विकास ‘

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (CM vijay rupani) ने शुक्रवार को अहमदाबाद महानगर (Ahmedabad municipality) में 1016 करोड़ रुपए के विकास कार्यों (development works) की गांधीनगर से विडियो कांफ्रेंसिंग (video conferncing) जरिए सौगात देते स्पष्टतौर पर कहा कि उनकी सरकार आमजन की आशा और अपेक्षाओं को पूरा करने वाली और तुरंत निर्णय लेकर विकास कार्यों को गति देने वाली है। विकास कार्यों के लिए लोगों को कहना नहीं पड़ता बल्कि यह सरकार स्वयं ही विकास कार्य करती है। स्थानीय शहरी प्राधिकरण (Local urban authority) या स्थानीय निकायों में रकम के अभाव में विकास कार्य नहीं रुकेंगे।
रुपाणी ने कहा कि विकास कार्यों में Óयादा से Óयादा लोग शामिल हों, शहरी जनसुविधाओं में बढ़ोतरी हो और इज ऑफ लिङ्क्षवग में बढ़ोतरी के साथ-साथ लोगों को समृद्ध बनाना राÓय सरकार का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने गांधीनगर से गृह राÓयमंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा, अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल, स्थायी समिति के अध्यक्ष अमूल भट्ट और शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश पुरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास की मौजूदगी में 256 करोड़ रुपए के 15 विकास कार्यों का ई-लोकार्पण (E-inaugration) किया और 760 करोड़ रुपए के 46 जनहित कार्यों का ई-शिलान्यास किया। अहमदाबाद महानगरपालिका के पांच पुलों का नामकरण भी मुख्यमंत्री ने ई-तकती का अनावरण कर किया।
1184 आवासों का कम्प्यूटराइÓड ड्रॉ

रुपाणी ने प्रधानमंत्री आवास योजना झोपड़ा पुन: विकास पॉलिसी मे साबरमती, पालडी और दाणीलीमडा वॉर्ड में निर्मित 1184 आवासों का कम्प्यूटराइÓड ड्रॉ भी किया। उन्होंने इस आवास योजना में ड्रॉ के जरिए लाभार्थियों के साथ ेटलीफोनिक संवाद किया और उनके आवास परिसर में स्व’छता बनाए रखने के साथ सुखी जीवन को शुभकामनाएं दीं।
प्लानिंग इन डिटेल- प्लानिंग इन एडवांस जैसे उठाए कदम
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शहरी विकास को अलग दिशा दी है। तीव्रता से विकास कार्य हों और विकास की गति बरकरार रखने के लिए प्लानिंग इन डिटेल और प्लानिंग इन एडवांस जैसे कदम उठाए हैं। स्थानीय शहरी प्राधिकरण या स्थानीय निकायों में रकम के अभाव में विकास कार्य नहीं रुकेंगे। विवाद नहीं संवाद और जहां मानव हो वहां सुविधा तथा न्यूनतम संसाधनों का Óयादा से Óयादा उपयोग कर विकास कार्यों को गति देना है। उन्होंने अहमदाबाद और राÓय के महानगरों में ड्रेनेज वॉटर को टर्शरी ट्रीटमेन्ट से शुद्धकर उसका पुन: उपयोग खेती, उद्योग और अन्य विकास कार्य करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक सभी को आवास मुहैया कराने का जो संकल्प किया है उसमें गुजरात ने पौने चार सौ से Óयादा आवास पूर्ण किए हैं। अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल ने कहा कि अहमदाबाद महानगर में 1016 करोड़ के विकास कार्यों से आमजन को जनसुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, विधायक व महानगरपालिका के पदाधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat government : ‘प्राधिकरण या निकायों में धन के अभाव में नहीं रुकेगा विकास ‘

ट्रेंडिंग वीडियो