-भाजपा ने विरमगाम से दिया है टिकट, पाटीदार आंदोलन का थे चेहरा
अहमदाबाद. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के मुख्य चेहरे व भाजपा की ओर से विरमगाम से प्रत्याशी घोषित किए गए हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि वे विरमगाम की सीट से जीतते हैं और विधायक बनते हैं तो विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन को वे पांजरापोल, महिला छात्रालय, शिक्षा और समाजसेवा पर खर्च करेंगे।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के मुख्य चेहरे व भाजपा की ओर से विरमगाम से प्रत्याशी घोषित किए गए हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि वे विरमगाम की सीट से जीतते हैं और विधायक बनते हैं तो विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन को वे पांजरापोल, महिला छात्रालय, शिक्षा और समाजसेवा पर खर्च करेंगे।