गत मार्च महीने से लॉक डाउन की वजह से पूरा मार्केट पहले से ही बंद चल रहा था। अनलॉक के बाद व्यापारियों ने अभी धीरे धीरे व्यवसाय जमाना शुरू किया ही था कि क्षेत्र के एक बैंक की शाखा का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र को ही कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। मंगलवार को व्यापारी महामंडल के सदस्यों ने खुद निर्णय लिया था कि बुधवार से सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन करते हुए दुकानों को 6 घंटों के लिए खोला जाएगा। दोपहर के बाद पूरा बाजार एकदम से सुनसान देखा गया।