scriptगरबों के दौरान फायरिंग करने का आरोपी तोमर गिरफ्तार | Crime branch arrested firing accused from chenpur iti | Patrika News
अहमदाबाद

गरबों के दौरान फायरिंग करने का आरोपी तोमर गिरफ्तार

पुत्र को दूसरी बार गिफ्ट न मिलने पर की थी फायरिंग

अहमदाबादDec 07, 2018 / 10:54 pm

nagendra singh rathore

firing accused

गरबों के दौरान फायरिंग करने का आरोपी तोमर गिरफ्तार

अहमदाबाद. नवरात्रि के दौरान चांदखेड़ा स्थित खुद के ही अपार्टमेंट में पुत्र को दूसरी बार गिफ्ट न मिलने से नाराज होकर फायरिंग करने के मामले में वांछित आरोपी सहदेव तोमर को क्राइम ब्रांच ने चेनपुर आईटीआई से गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच के एसीपी बी.वी.गोहिल ने बताया कि आरोपी सहदेव तोमर कुख्यात आरोपियों में से एक है। वर्ष १९९४ से लेकर आज तक करीब दस बार पासा के तहत अलग अलग जेल में भेजा जा चुका है। इसके ऊपर ६० से अधिक मामले दर्ज हैं। २००१ में नरोडा थाना इलाके में हत्या के आरोप में पकड़ा जा चुका है। प्रोहिबिशन, हथियार, हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, फिरौती, मारपीट के मामले दर्ज हैं।
आरोपी मूलरूप से उत्तरप्रदेश के आगरा जिले की बाह तहसील के गडकापुरा का रहने वाला है। फिलहाल त्रागड रोड पर होमटाउन चार में रहता है। विदेशी शराब बिक्री का धंधा करता है। चार महीने पहले बापूनगर में रंगशाला कंपाउंड में बरामद की गई शराब इसी की होने का पता चला है। नवरात्रि में सहदेव तोमर के पुत्र को दूसरी बार गिफ्ट नहीं मिलने से नाराज होकर इसने अमित चावडा के साथ मिलकर चार राउंड फायरिंग की थी। आरोपी के गुरुवार रात को चेनपुर स्थित आईटीआई में आकर छिपे होने का पता चलने पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी ने आईटीआई के कमरे का गेट लगा लिया था। पुलिस को देख वह गेट खोलकर भागा तो उसे दबोच लिया गया।
लूट, डकैती के मामले का वांछित २० साल बाद गिरफ्तार
अहमदाबाद. लूट और डकैती के मामले में २० साल से वांछित मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्य को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच के एसीपी बी.वी.गोहिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मल्लो टीडिया (बारिया (४८) है। मूलरूब से म.प्र.के झाबुआ जिले के नेगडिया गांव का रहने वाला है, हाल गांधीनगर में छत्राल-कडी रोड पर अक्षरकेम लिमिटेड में काम करता और वहीं रहता था। आरोपी के विरुद्ध २० साल पहले १९९९ में वटवा जीआईडीसी थाने में लूट, डकैती का मामलादर्ज है। इस मामले में यह वांछित था। आरोपी के छत्राल में एक कंपनी में काम के सिलसिले में आया होने का पता चलने पर उसे गिरफ्तार कर लियागया।
आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने १९९९ में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर डंडा व धारिये के साथ हमला करके नकदी की लूट की थी। इस मामले में यहवांछित था। वारदात को अंजाम देने के बाद १५ साल तक भोपाल में रहा। वहां से नागदा गया और फिर भरुच, अंकलेश्वर में रहा।
crime branch

Hindi News / Ahmedabad / गरबों के दौरान फायरिंग करने का आरोपी तोमर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो