अहमदाबाद. लूट और डकैती के मामले में २० साल से वांछित मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्य को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच के एसीपी बी.वी.गोहिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मल्लो टीडिया (बारिया (४८) है। मूलरूब से म.प्र.के झाबुआ जिले के नेगडिया गांव का रहने वाला है, हाल गांधीनगर में छत्राल-कडी रोड पर अक्षरकेम लिमिटेड में काम करता और वहीं रहता था। आरोपी के विरुद्ध २० साल पहले १९९९ में वटवा जीआईडीसी थाने में लूट, डकैती का मामलादर्ज है। इस मामले में यह वांछित था। आरोपी के छत्राल में एक कंपनी में काम के सिलसिले में आया होने का पता चलने पर उसे गिरफ्तार कर लियागया।
आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने १९९९ में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर डंडा व धारिये के साथ हमला करके नकदी की लूट की थी। इस मामले में यहवांछित था। वारदात को अंजाम देने के बाद १५ साल तक भोपाल में रहा। वहां से नागदा गया और फिर भरुच, अंकलेश्वर में रहा।