scriptभाजपा सदस्यता अभियानः सांसदों में मांडविया, विधायकों में रादडिया ने बनाए सर्वाधिक सदस्य, टॉप-10 में ये शामिल | Ahmedabad. Under the membership drive launched by the BJP in Gujarat, the names of the top 10 MPs and MLAs who have added the highest number of members to the party so far have been announced. | Patrika News
अहमदाबाद

भाजपा सदस्यता अभियानः सांसदों में मांडविया, विधायकों में रादडिया ने बनाए सर्वाधिक सदस्य, टॉप-10 में ये शामिल

गुजरात के टॉप 10 विधायक और सांसदों की सूची हुई जारी।

अहमदाबादOct 18, 2024 / 11:00 pm

nagendra singh rathore

bjp
अहमदाबाद. गुजरात में भाजपा की ओर से छेड़े गए सदस्यता अभियान के तहत अब तक सबसे ज्यादा सदस्यों को पार्टी से जोड़ने वाले टॉप-10 सांसद और विधायकों के नाम घोषित किए गए हैं।

गुजरात प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया सेल की ओर से शुक्रवार शाम को सदस्यता अभियान 2024 के तहत सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाले राज्य के टॉप-10 सांसद और टॉप-10 विधायकों के नाम की घोषणा की गई। हालांकि इन टॉप-10 सांसद और विधायकों ने कितने-कितने सदस्य बनाए हैं, उसका कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है।
गुजरात प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया सेल के संयोजक मनन दाणी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर से टॉप-10 सांसद और विधायकों के नाम ही दिए गए थे। इनकी ओर से बनाए गए सदस्यों की संख्या नहीं दी गई, जिससे सिर्फ नाम ही जारी किए हैं।

टॉप-10 सांसदों में चार राज्यसभा के सांसद

सांसदों में पोरबंदर से सांसद व केन्द्रीय खेलकूद मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया नंबर वन पर हैं। दूसरे स्थान पर जामनगर सांसद पूनम माडम, तीसरे स्थान पर नवसारी से सांसद व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सह गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल हैं। चौथा स्थान राज्य सभा सांसद नरहरि अमीन का है। पांचवे स्थान पर दाहोद सांसद जसवंत सिंह भाभोर, छठे स्थान पर वलसाड सांसद धवल पटेल, सातवें स्थान पर साबरकांठा सांसद शोभनाबेन बारैया, आठवें स्थान पर राज्यसभा सांसद जशवंत सिंह परमार, नौंवे स्थान पर राज्यसभा सांसद रामभाई मोकरिया और 10वें स्थान पर राज्यसभा सांसद केसरीदेव सिंह झाला हैं।

विधायकों में जयेश रादडिया आगे

सबसे ज्यादा सदस्य बनाने में विधायकों में सबसे आगे जेतपुर विधायक जयेश रादडिया हैं। ये पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर शहेरा विधायक जेठा आहिर, तीसरे स्थान पर नडियाद विधायक पंकज देसाई, चौथे स्थान पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, पांचवें स्थान पर वागरा विधायक अरुण सिंह राणा, छठे स्थान पर लिंबायत विधायक संगीता पाटिल, सातवें स्थान पर चोर्यासी विधायक संदीप देसाई, आठवें स्थान पर उधना विधायक मनू पटेल, नौवें स्थान पर मंत्री कुंवरजी हलपति -मांडवी सूरत और 10वें स्थान पर रापर विधायक विरेन्द्र सिंह जाडेजा का नाम है।

अब तक एक करोड़ 8 लाख सदस्य

गुजरात प्रदेश भाजपा सदस्यता अभियान संयोजक डॉ.के.सी.पटेल ने बताया कि अब तक राज्य में एक करोड़ 8 लाख सदस्य बन गए हैं। अभियान 31 अक्टूबर तक चलना है। ज्ञात हो कि गुजरात प्रदेेश भाजपा ने राज्य में इस बार दो करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है।

उदय कानगड प्रदेश के चुनाव अधिकारी

भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ.के.लक्ष्मण ने गुजरात प्रदेश चुनाव अधिकारी के पद पर उदय कानगड और सह चुनाव अधिकारी के रूप में धवल दवे तथा प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष हितेश पटेल की नियुक्ति की है।

Hindi News / Ahmedabad / भाजपा सदस्यता अभियानः सांसदों में मांडविया, विधायकों में रादडिया ने बनाए सर्वाधिक सदस्य, टॉप-10 में ये शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो