script108 एंबुलेंस की रोशनी में करवाई महिला की प्रसूति | Patrika News
समाचार

108 एंबुलेंस की रोशनी में करवाई महिला की प्रसूति

अहमदाबाद जिले के बाकरोल-बुजरंग गांव में अंधेरे में पहुंची 108 की टीम ने की जच्चा और बच्चे को बाद में पहुंचाया अस्पताल

अहमदाबादOct 22, 2024 / 10:36 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद जिले के बाकरोल-बुजरंग गांव में अंधेरे में पहुंची 108 की टीम ने की जच्चा और बच्चे को बाद में पहुंचाया अस्पताल

अहमदाबाद जिले की दस्क्रोई तहसील के बाकरोल-बुजरंग गांव में बिजली नहीं होने के चलते एक महिला की प्रसूति एंबुलेंस 108 की रोशनी में करवानी पड़ी। हालांकि जच्चा और बच्चे की हालत ठीक है। प्रसूति के बाद दोनों को समीप के अस्पताल में ले जाया गया।बाकरोल-बुजरंग गांव के झोपड़पट्टी इलाके में बिजली का अभाव है। सोमवार रात को पसरे अंधकार के बीच झोपड़पट्टी में रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे में 108 एंबुलेंस से मदद मांगी गई, उस दौरान अजीत मिल लोकेशन से स्टैंडबाय एंबुलेंस बाकरोल गांव की ओर रवाना हुई। लगभग 10 किलोमीटर का अंतर काटकर पहुंची टीम ने गांव में जाकर देखा तो अंधेरा पसरा हुआ था।एंबुलेंस के ईएमटी महावीर सिंह तथा पायलट कमलेश परमार महिला के घर पहुंचे। उस दौरान अंधेरे में गर्भवती महिला की जांच की तो पता चला कि तत्काल प्रसूति की जरूरत है। लेकिन अंधेरा रोड़ा डाले हुए था। ऐसे में टीम के दोनों ही सदस्यों ने परिजनों की सहायता से गर्भवती को चारपाई पर बिठाकर एंबुलेंस के समीप पहुंचाया और एंबुलेंस की लाइट शुरू कर प्रसव करवाया। फोन पर संबंधित चिकित्सक का मार्गदर्शन लेकर टीम ने सफल प्रसूति करवाई। इसके बाद जच्चा और बच्चे को सिंगरवा स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

Hindi News / News Bulletin / 108 एंबुलेंस की रोशनी में करवाई महिला की प्रसूति

ट्रेंडिंग वीडियो