scriptफर्जी कंपनी के जरिए जीएसटी चोरी करने के मामले में पांच और गिरफ्तार | Patrika News
अहमदाबाद

फर्जी कंपनी के जरिए जीएसटी चोरी करने के मामले में पांच और गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है जांच।

अहमदाबादOct 22, 2024 / 10:18 pm

nagendra singh rathore

crime branch
फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी, इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी करने के मामले में शहर क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें भावनगर भीलवाडा सर्कल रोड भूत ना लींबडा वाला खांचा निवासी आदिल खोखर (30), कादर उर्फ नावडी खोखर(32), भावनगर रब्बर फैक्ट्री के पास रहने वाला अकील पठान (24), भावनगर में भगा तलाब के पास रहने वाला शाहरुख रंगरेज (30) और मूल भावनगर माणेकवाडी हाल अहमदाबाद शहर में फतेवाडी केनाल रसूल मस्जिद के पास रहने वाला सरफराज चौहान (40) शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की संख्या हुई 12

क्राइम ब्रांच ने 8 अक्टूबर को घोषणा की थी कि केन्द्रीय जीएसटी निदेशालय की ओर से मिली शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच की ईओडब्ल्यू और एसओजी की टीमों ने राज्यभर में अहमदाबाद सहित 13 जगहों पर दबिश दी थी। इसमें पता चला था कि 200 फर्जी कंपनियां बनाकर कर करोड़ों रुपए की चोरी करके सरकार को आर्थिक रूप से चपत लगाई जा रही है। इस मामले में 8 अक्टूबर को एजाज मालदार (30), अब्दुल कादर (33), महेश लांगा (44) और ज्योतिष गोंडलिया (42) को गिरफ्तार का था फिर 13 अक्टूबर को फैजल शेख (32), इरफान जेठवा (42), जिज्ञेश देसाई (50) और परेश डोडिया को पकड़ा था। इन पांच की गिरफ्तारी के साथ अब तक इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 12 हो गई है।

Hindi News / Ahmedabad / फर्जी कंपनी के जरिए जीएसटी चोरी करने के मामले में पांच और गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो