गिरफ्तार आरोपियों की संख्या हुई 12
क्राइम ब्रांच ने 8 अक्टूबर को घोषणा की थी कि केन्द्रीय जीएसटी निदेशालय की ओर से मिली शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच की ईओडब्ल्यू और एसओजी की टीमों ने राज्यभर में अहमदाबाद सहित 13 जगहों पर दबिश दी थी। इसमें पता चला था कि 200 फर्जी कंपनियां बनाकर कर करोड़ों रुपए की चोरी करके सरकार को आर्थिक रूप से चपत लगाई जा रही है। इस मामले में 8 अक्टूबर को एजाज मालदार (30), अब्दुल कादर (33), महेश लांगा (44) और ज्योतिष गोंडलिया (42) को गिरफ्तार का था फिर 13 अक्टूबर को फैजल शेख (32), इरफान जेठवा (42), जिज्ञेश देसाई (50) और परेश डोडिया को पकड़ा था। इन पांच की गिरफ्तारी के साथ अब तक इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 12 हो गई है।