scriptAhmedabad: कूड़ा बीनने वाले युवक की पीट कर हत्या करने के आरोप में महिला सहित 4 गिरफ्तार | Ahmedabad: 4 people including a woman arrested for beating a garbage picker to death | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: कूड़ा बीनने वाले युवक की पीट कर हत्या करने के आरोप में महिला सहित 4 गिरफ्तार

लावारिस मिले शव की पीएम रिपोर्ट में पिटाई से मौत के खुलासे के आधार पर दर्ज किया था हत्या का मामला, चंद दिनों में सुलझाया, आरोपी दो दिन के रिमांड पर

अहमदाबादOct 21, 2024 / 11:25 pm

nagendra singh rathore

Aslali police
अहमदाबाद. जिले के असलाली थाना इलाके में 14 अक्टूबर को गीरमठा गांव-पिराणा रोड पर महाकाली मंदिर के पीछे मिले एक अज्ञात युवक के शव की गुत्थी को पुलिस ने चंद दिनों में सुलझाते हुए महिला सहित चार लोगों को पकड़ा है। एक आरोपी फरार है। कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने दो दिन (23 अक्टूबर) तक का रिमांड मंजूर किया है।
पकड़े गए आरोपियों में राहुल उर्फ महेन्द्र कुमरखाणिया (30), उसकी पत्नी जीगी उर्फ जीगा देवीपूजक (27), अनिल कुमार सिंह क्षत्रिय (48), राजस्थान के जालौर जिले की सियाणा तहसील के धणागांव निवासी हाल लांभा गांव सब्जी मंडी के पास रहने वाला पिन्टू मेघवाल (30) शामिल है। अमजद फरार है।
असलाली पीआई एन एच सवसेटा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त राजस्थान निवासी माराज मारवाडी के रूप में हुई। वह राजस्थान में कहां का है यह पता नहीं चल पाया है। इलाके में जांच करने पर पता चला कि यह कमोड सर्कल के आसपास कूड़ा बीनने का काम करता था। सर्कल के पास ही सो जाता था। पीएम रिपोर्ट में पिटाई से हुई चोटों के कारण मौत का खुलासा होने पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसमें पता चला कि कमोड सब्जी मंडी के बाहर झुग्गी में रहने वाले राहुल ने इस युवक को कमोड राधा कृष्ण मंदिर के पास से यह कहते हुए ऑटो रिक्शा में अपहृत किया था कि तूने गैस सिलेंडर की चोरी क्यों की? उसके साथ कुछ और लोग थे।

घर लाकर पीटने से हुई मौत, शव को फेंका

जांच में सामने आया कि माराज 12 अक्टूबर को कूड़ा बीनते हुए राहुल के घर के पास पहुंचा था। उसने राहुल से उसके घर के पास ओटले पर सोने के बारे में पूछा था, तो राहुल ने उसे सोने दिया था। इस बीच राहुल व उसकी पत्नी बाहर गए और लौटे तो घर से गैस के दो सिलेंडर चोरी हो गए थे। दोनों को इस युवक पर ही शंका हुई, जिससे उसे ढूंढकर घर लाए। घर लाकर उसकी डंडों से बुरी तरह से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। दिन भर शव को घर में रखा। इसके बाद इन लोगों ने उसके शव को रात के समय ऑटो रिक्शा में रखकर पिराणा-जेतलपुर जाने वाले मार्ग पर फेंक दिया।

पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

आरोपियों की पहचान करने में पुलिस को इस रूट पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज से मदद मिली। यह दंपत्ति ऑटो के साथ इसमें कैद हुआ था।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: कूड़ा बीनने वाले युवक की पीट कर हत्या करने के आरोप में महिला सहित 4 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो