एमजी रोड पर भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहे की सात किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण हट चुका है। एसएसपी ने खुद इस अभियान की कमान संभाली। दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा लेकिन, अधिकारियों ने अभियान नहीं रोका। इस दौरान कई दुकानदारों ने जेसीबी के सामने आकर अभियान रुकवाने का प्रयास किया। जेसीबी से दुकानों के पक्के निर्माण को तोड़ दिया।
डीएम आवास से हरीपर्वत तक चलाए अभियान में 32 दुकानों के पक्के अतिक्रमण तोड़ दिए। इसमें रेस्टोरेंट, होटल और शराब के ठेके शामिल हैं। एसएसपी अमित पाठक ने एमजी रोड पर अतिक्रमण हटवाने के बाद थानेदारों को दोबारा अतिक्रमण होने से रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा है कि अगर सड़कों पर दोबारा से अतिक्रमण किया तो अब पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
वहीं नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने लोगों से सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही पूरे शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा।
अतिक्रमण अभियान की कमान खुद पुलिस कप्तान ने संभाली। कहीं कोई रुकावट ना आ जाए, इसके लिए एसएसपी अमित पाठक टीम क साथ रहे। कई स्थानों पर उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी। एक स्थान पर वो बीयर शॉप में गए वहीं दूसरी अन्य स्थान पर उन्होंने दुकानदार को चेतावनी दी, ये फोटो वायरल हो रहे हैं।