scriptइस आईपीएस अ फसर ने महज कुछ ही घंटे में अतिक्रमण से मुक्त कराई एमजी रोड, तस्वीरें हुई वायरल | SSP Amit Pathak Encroachment Campaign in Agra Mg Road Viral Picture | Patrika News
आगरा

इस आईपीएस अ फसर ने महज कुछ ही घंटे में अतिक्रमण से मुक्त कराई एमजी रोड, तस्वीरें हुई वायरल

एसएसपी अमित पाठक ने प्रशासन के साथ चलाया अभियान, दो घंटे में खाली हो गया अतिक्रमण, वायरल हो रहीं तस्वीरें
 

आगराAug 12, 2018 / 12:10 pm

अभिषेक सक्सेना

SSP Amit Pathak

ssp amit pathak

गरा। डेनिम की नीली शर्ट और आंखों पर काला चश्मा लगाए जब युवा आईपीएस सड़क पर दल बल के साथ उतरे तो देखते ही देखते ऐसा काम हो गया जो सालों से नहीं हो सका था। महज दो घंटे में ही शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड से अतिक्रमण हटा दिया गया। जबकि नगर निगम इस अतिक्रमण को हटा नहीं सका था। एसएसपी अमित पाठक द्वारा एमजी रोड से प्रतापपुरा और अन्य स्थानों पर चलाए गए अतिक्रमण अभियान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। ये अभियान शहर में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
SSP Amit Pathak
दुकानदारों ने मांग समय लेकिन, नहीं चली
एमजी रोड पर भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहे की सात किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण हट चुका है। एसएसपी ने खुद इस अभियान की कमान संभाली। दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा लेकिन, अधिकारियों ने अभियान नहीं रोका। इस दौरान कई दुकानदारों ने जेसीबी के सामने आकर अभियान रुकवाने का प्रयास किया। जेसीबी से दुकानों के पक्के निर्माण को तोड़ दिया।
SSP Amit Pathak
32 दुकानों के पक्के अतिक्रमण तोड़े
डीएम आवास से हरीपर्वत तक चलाए अभियान में 32 दुकानों के पक्के अतिक्रमण तोड़ दिए। इसमें रेस्टोरेंट, होटल और शराब के ठेके शामिल हैं। एसएसपी अमित पाठक ने एमजी रोड पर अतिक्रमण हटवाने के बाद थानेदारों को दोबारा अतिक्रमण होने से रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा है कि अगर सड़कों पर दोबारा से अतिक्रमण किया तो अब पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
SSP Amit Pathak
फुटपाथ पर कब्जा ना करने की नगरायुक्त की अपील
वहीं नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने लोगों से सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही पूरे शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा।
SSP Amit Pathak
एसएसपी के फोटो वायरल
अतिक्रमण अभियान की कमान खुद पुलिस कप्तान ने संभाली। कहीं कोई रुकावट ना आ जाए, इसके लिए एसएसपी अमित पाठक टीम क साथ रहे। कई स्थानों पर उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी। एक स्थान पर वो बीयर शॉप में गए वहीं दूसरी अन्य स्थान पर उन्होंने दुकानदार को चेतावनी दी, ये फोटो वायरल हो रहे हैं।
SSP Amit Pathak

Hindi News / Agra / इस आईपीएस अ फसर ने महज कुछ ही घंटे में अतिक्रमण से मुक्त कराई एमजी रोड, तस्वीरें हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो