बढ़ता प्रदूषण से स्थिति चिंताजनक
पछुआ हवाओं के साथ प्रदूषण भी प्रदेश में गंभीर समस्या बना हुआ है।
लखनऊ में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 265 दर्ज किया गया। कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, प्रयागराज और मुजफ्फरनगर में भी वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। इसका असर उत्तर प्रदेश में भी दिख सकता है। इन बदलावों के चलते प्रदेश के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। रविवार को सुबह मध्यम कोहरा छाया रहा और हवाओं की रफ्तार करीब 15 किमी प्रति घंटा रही।
कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत
यूपी के रविवार को कई हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला। पश्चिमी यूपी के इलाकों में दृश्यता 200 से 1000 मीटर तक रही। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे गोरखपुर, देवरिया, संतकबीर नगर, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, आगरा, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी में कोहरा अधिक प्रभावी रहा। तड़के वाहनचालकों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट और कोहरे की स्थिति जारी रहने का अनुमान लगाया है।