scriptकलाकारों ने पेश की ‘कबाड़ से जुगाड़’ की अनूठी मिशाल, बनाई 25 फीट ऊंची लड्डू गोपाल की मूर्ति  | sculptor makes various statues in Agra by using waste material | Patrika News
आगरा

कलाकारों ने पेश की ‘कबाड़ से जुगाड़’ की अनूठी मिशाल, बनाई 25 फीट ऊंची लड्डू गोपाल की मूर्ति 

Agra: कलाकारों ने ‘कबाड़ से जुगाड़’ की अनूठी मिशाल पेश की है। कलाकारों ने रद्दी और कबाड़ से लड्डू-गोपाल की 25 फीट ऊंची मूर्ति बनाई है। आइये बताते हैं कहां लगेंगी ये मूर्तियां। 

आगराDec 19, 2024 / 05:14 pm

Nishant Kumar

Agra

25 Feet Long statue of Lord Laddu Gopal in Agra

Agra: कलाकारों ने अपनी कलाकारी का बेहतरीन नमूना पेश किया। इसके साथ-साथ उन्होंने ‘कबाड़ से जुगाड़’ की मिशाल भी पेश की है। कलाकारों ने बेहद खूबसूरत 25 फीट की विशालकाय लड्डू गोपाल की कलाकृति बनाई है। ये कलाकृति पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है। 

किसने बनाई है ये मूर्ति ? 

Agra
कबाड़ से लड्डू-गोपाल की मूर्ति शहर के फिरोजखान और संतोष कश्यप ने बनाया है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन चार महीनो से ये मूर्तियां बनाई जा रही हैं। इनकी लंबाई 25 फीट ऊंची है और चेहरा 15 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है। इस कलाकृति को 20*12 फीट के पेडस्टल पर रखा गया है। ये कलाकृतियां शहर में आकर्षण का केंद्र बनेंगी। 
यह भी पढ़ें

अमित शाह को अपने शब्द वापस लेना चाहिए…बसपा सुप्रीमों मायावती ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा ?

और भी अनोखी मूर्तियां

कबाड़ का इस्तेमाल करते हुए और भी अनोखी मूर्तियां बनाई गई हैं। इनमें भगवान श्री राम के मंदिर का मॉडल, शिव का डमरू, भगवान राम का धनुष, आई लव आगरा, गांधी जी का चश्मा और भारत का नक्शा, कलम दवात, साइकिल जैसी दर्जनों कृतियां शामिल हैं। इन्हे पाइप, खराब टायर, खराब चद्दर के इस्तेमाल से बनाया गया है।  

Hindi News / Agra / कलाकारों ने पेश की ‘कबाड़ से जुगाड़’ की अनूठी मिशाल, बनाई 25 फीट ऊंची लड्डू गोपाल की मूर्ति 

ट्रेंडिंग वीडियो