12वीं तक के सभी स्कूल बंद
इसके बाद अब मेरठ में भी डीएम दीपक मीणा ने कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी के आदेश जारी किया है। सोमवार को पूरे दिन कोहरा और धुंध छाया रहा जिसके कारण लोगों को का काफी दिक्कत हुई। वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स भी खतरनाक स्टेज पर था। मेरठ के डीएम डीएम दीपक मीणा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और शासन के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। डीएम ने कही ये बात
सभी स्कूलों में कुछ दिनों तक ऑनलाइन क्लास चलेंगी। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ जिले प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते कक्षा-12 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का फैसला लेना पड़ा है। डीएम ने संबंधित विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विधालय निरीक्षक को इस आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिए हैं।