scriptNMC का विरोधः IMA के बैनर तले 2500 Doctors आज हड़ताल पर | Private doctors on strike against National medical council bill | Patrika News
आगरा

NMC का विरोधः IMA के बैनर तले 2500 Doctors आज हड़ताल पर

-National medical council bill का विरोध कर रहे चिकित्सक।-इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, सरकारी अस्पतालों में मिलेगी इलाज।

आगराJul 31, 2019 / 10:12 am

suchita mishra

आगरा। नेशनल मेडिकल काउंसिल विधेयक (National medical council bill) यानी NMC के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिशएन (Indian medical association) के बैनल तल निजी चिकित्सक (Private doctors) आज यानी बुधवार को हड़ताल (Strike) पर हैं। चौबीस घंटे की हड़ताल है। IMA ने इमरजेंसी (Emergency) सेवाएं चालू रखने की बात कही है। निजी डॉक्टरों की हड़ताल के चलते सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं सतर्क कर दी गई हैं। जनता को अब सरकारी अस्पतालों का ही सहारा है।
मजबूरी में हड़ताल
indian medical association के अध्यक्ष डॉ. अशोक शिरोमणि ने बताया कि सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करके एनएमसी बिल लेकर आई है, जिसमें अनेक भ्रांतिया हैं। चिकित्सक सरकार को पहले भी इस बारे में अवगत कराते रहे हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में मजबूरी में हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आईएमएम के 1350 चिकित्सक सदस्य हैं। कुल 2500 चिकित्सक हैं और सभी हड़ताल पर हैं। हड़ताल एक अगस्त, 2019 की सुबह छह बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि पूरे देश के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं।
चूके तो जनता ठगी रह जाएगी
हड़ताल के दौरान केवल इमरजेंसी सेवायें ही चालू रहेंगी। वे सारे कार्य रोक दिए जायेंगे जो पहले से तयशुदा हैं। सर्जरी, पैथोलॉजी व रेडियोलॉजिकल सिर्फ आईसीयू की चालू रहेंगी, बाकी बंद रहेंगी। यह आने वाली पीढ़ी के भविष्य की लड़ाई है, अगर हम चूक गये तो भविष्य के चिकित्सक व गरीब जनता सिर्फ ठगी रह जायेगी। सरकार तीन तलाक को मध्यकालीन कुप्रथा कहकर ख़त्म कर रही है, लेकिन आधुनिक मेडिसिन को मध्यकालीन युग में ले जा रही है, जिसे रोकना है। जनता से सहयोग मांगा गया है। आईएमए भवन तोता का ताल, लोहामंडी पर पूर्वाह्न 11 बजे चिकित्सक एकत्रित होकर हड़ताल के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाएंगे।
सरकारी अस्पताल सतर्क
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह चालू हैं। किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की हर तरह की व्यवस्था है।

Hindi News / Agra / NMC का विरोधः IMA के बैनर तले 2500 Doctors आज हड़ताल पर

ट्रेंडिंग वीडियो