तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को पारित होने से मुस्लिम महिलाओं में खुशी का माहौल है। मुस्लिम महिलाओं ने लोहामंडी चौराहा, आगरा पर खुशी में मिठाई बांटी। आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। मुस्लिम महिलाओँ ने कहा कि हमारी मांग पूरी हुई है। नाहिद जाफरी ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं जो चाहती थीं, वह नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है।
इस अवसर पर मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उपाध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि आज का फैसला हकीकत में ऐतिहासिक फैसला है। मुस्लिम महिलाओं को हक से जीने की आजादी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के प्रयासों से जो बिल पास हुआ है, वह काबिले तारीफ है। मोदी जी का ध्येयवाक्य ‘सपना सबका, साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ आज पूरा हुआ है। मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री ने बड़ा काम किया है। मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक के नाम पर जो अत्याचार हो रहे थे, उनसे मुक्ति मिलेगी। जो मां बाप तीन तलाक का दंश झेल रहे हैं, उनको भी न्याय मिल सकेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाहिद जाफरी, शबनम खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इरफान कुरैशी, कैसर शकूर सैफी, जाहिद वारसी फरीद खान, इमरान सैफी, मोंटू खान वसीम कुरेशी आदि मुस्लिमों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।