scriptTripple talaq bill अब मुस्लिम महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं, मिठाई बांटी, आतिशाबाजी की, देखें वीडियो | Muslim women thanks Narendra modi for triple talaq bill | Patrika News
आगरा

Tripple talaq bill अब मुस्लिम महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं, मिठाई बांटी, आतिशाबाजी की, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री Narendra modi और Mukhtar abbas naqvi को दिया धन्यवादमुस्लिम महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं

आगराJul 31, 2019 / 07:32 pm

धीरेंद्र यादव

Muslim women

Muslim women

आगरा। लोकसभा (Lok sabha) के साथ राज्यसभा में भी तीन तलाक विरोधी विधेयक (Triple talaq bill) पास हो गया। इससे मुस्लिम महिलाओं (Muslim women ) में खुशी है। लोहामंडी चौराहे पर मिष्ठान्न वितरण किया। आतिशबाजी की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra modi) और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar abbas naqvi) को धन्यवाद दिया। आशा की गई कि अब मुस्लिम महिलाओं को अपने घर से बेघर नहीं होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें – National medical council bill पास होने के बाद नर्स और कम्पाउंडर करेंगे इलाज

खुशी का इजहार किया
तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को पारित होने से मुस्लिम महिलाओं में खुशी का माहौल है। मुस्लिम महिलाओं ने लोहामंडी चौराहा, आगरा पर खुशी में मिठाई बांटी। आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। मुस्लिम महिलाओँ ने कहा कि हमारी मांग पूरी हुई है। नाहिद जाफरी ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं जो चाहती थीं, वह नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है।
ये भी पढ़ें – तीन तलाक पर उलेमाओं के बागी तेवर, जानिए किसने क्या कहा!

अत्याचारों से मुक्ति मिलेगी
इस अवसर पर मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उपाध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि आज का फैसला हकीकत में ऐतिहासिक फैसला है। मुस्लिम महिलाओं को हक से जीने की आजादी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के प्रयासों से जो बिल पास हुआ है, वह काबिले तारीफ है। मोदी जी का ध्येयवाक्य ‘सपना सबका, साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ आज पूरा हुआ है। मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री ने बड़ा काम किया है। मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक के नाम पर जो अत्याचार हो रहे थे, उनसे मुक्ति मिलेगी। जो मां बाप तीन तलाक का दंश झेल रहे हैं, उनको भी न्याय मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें – Home guard का वेतन UP police के सिपाही के बराबर, खुशी का ठिकाना नहीं, देखे वीडियो

उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाहिद जाफरी, शबनम खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इरफान कुरैशी, कैसर शकूर सैफी, जाहिद वारसी फरीद खान, इमरान सैफी, मोंटू खान वसीम कुरेशी आदि मुस्लिमों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hindi News / Agra / Tripple talaq bill अब मुस्लिम महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं, मिठाई बांटी, आतिशाबाजी की, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो