script15 अगस्त को माउंट चाकुला पर किसान की बेटी फहराएगी तिरंगा | Motivational Bhawna tyagi will hoist tricolour at chakula mount height | Patrika News
आगरा

15 अगस्त को माउंट चाकुला पर किसान की बेटी फहराएगी तिरंगा

-आगरा की एकमात्र पर्वतारोही भावना त्यागी-15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की ख्वाहिश-छह सदस्यीय दल के साथ जा रही है

आगराJul 31, 2019 / 11:05 am

धीरेंद्र यादव

Bhawna tyagi

Bhawna tyagi

आगरा। आगरा के किसान की बेटी ने पहाड़ों पर चढ़कर नाम कमा लिया है। वह लद्दाख की चाकुला चोटी पर तिरंगा फहराने के लिए निकल पड़ी है। क्रिकेट के क्षेत्र में आगरा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध दिलाने वाली कई खिलाड़ी हैं, लेकिन पर्वतारोहण के क्षेत्र में अकेली है भावना त्यागी। उसका हौसला देखकर हर किसी को अचरज होता है। उसे अपने परिवार से पूरा सहयोग मिल रहा है। चाकुला चोटी पर चढ़ने के लिए छह सदस्यीय टीम बनी है, जिसमें भावना भी शामिल है।
ये भी पढ़ें – Sawan Shivratri पर सपेरों से मुक्त कराए 33 सांप, जानिए हैरान करने वाला सच

Bhawna tyagi
6545 मीटर ऊंचाई
लेह-लद्दाख रीजन में माउंट चाकुला 6545 मीटर ऊंचाई पर है। छह सदस्यीय दल के साथ भावना त्यागी तीन अगस्त को पर्वतारोहण शुरू करेगी। 15 अगस्त तक चोटी पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है। कहने का मतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा 6545 मीटर ऊंचाई पर फहराया जाए जा सकता है। 18 अगस्त तक यह अभियान पूरा किया जाना है। हालांकि इस चोटी पर पहले भी चढ़ाई की जा चुकी है, लेकिन आगरा का बेटी भावना पहली बार जा रही है।
ये भी पढ़ें – यूपी के इस शहर में करोड़ों के होंगे काम, पढ़िए आपके मोहल्ले को कितना पैसा मिला

Bhawna tyagi
कौन है भावना त्यागी
थाना इरादत नगर के गाव सिलोखर निवासी भावना त्यागी ने बीएड और एमबीए किया है। उसके पिता किसान हैं। गांव में डेयरी चलाते हैं और खेती करते हैं। दो भाई और दो बहन हैं। 2 जून को गंगोत्री की 36 किलोमीटर व 12 जून को केदार नाथ ट्रैक की 44 किमलोमीटर दूरी तय कर चुकी हैं। मई 2018 में भावना त्यागी ने इंस्टीटूट ऑफ माउंटरिंग उत्तराखंड से ट्रेनिंग के बाद 15 अगस्त, 2018 में माउंट मेंटोक काग़री पर फतेह हासिल की। वापस आने पर गांव से लेकर शहर तक भावना का स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें – NMC का विरोधः IMA के बैनर तले 2500 Doctors आज हड़ताल पर

क्या कहते हैं पिता
भावना त्यागी के पिता आनन्द त्यागी कहते हैं कि बेटी ने अलग क्षेत्र में नाम ऊंचा किया है। बेटी की कामयाबी से बहुत खुश हूं। भावना ने गांव की उन बेटियों को नई राह दिखाई है, जो प्रतिभाशाली होने के बाद प्रयास नहीं कर पातीं। भावना गांव की हर बेटी और उनके परिवारीजनों के लिए बड़ा उदाहरण बनेगी।

Hindi News / Agra / 15 अगस्त को माउंट चाकुला पर किसान की बेटी फहराएगी तिरंगा

ट्रेंडिंग वीडियो