एत्माउद्दौला की नुनिहाई चौकी में परखीं व्यवस्थाएं
गुरुवार सुबह एत्माउद्दौला की नुनिहाई पुलिस चौकी में जब लाल शर्ट और ब्लैक शार्ट में एसएसपी पहुंचे तो चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में स्कूल के बाहर पेट्रोलिंग और अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। एसएसपी ने गुरुवार सीओ सर्किल की सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान भी कटवाए।
एसएसपी अमित पाठक पिछले दिनों साइकिल से फतेहाबाद रोड की सड़क पर निकले थे। उन्होंने वहां ट्रैक्टरों को खड़े देखा तो कड़ी नाराजगी व्यक्त की और फौरन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई निर्देश दिए। यहां अवैध रूप से ईंट मंडी सजाई गई थी।
आगरा की पुलिसिंग में पिछले एक साल से बडे बदलाव देखे गए हैं। एसएसपी अमित पाठक ने चार्ज संभालने के बाद कई थानों में ओपनबार के नाम पर सड़कों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। वहीं भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ा हमला किया था। एसएसपी ने हेलमेट मुहिम चलाई जो पूरे प्रदेश में एक मिसाल के रूप में सामने आई।