scriptआईपीएस अफसर के समाधान दिवस में पहुंचते ही गिरी थाना प्रभारी पर गाज | IPS Amit Pathak Take Action Against SO Saiyan due to Bad Policing | Patrika News
आगरा

आईपीएस अफसर के समाधान दिवस में पहुंचते ही गिरी थाना प्रभारी पर गाज

सैंया थाना दिवस में पहुंचे एसएसपी अमित पाठक ने कार्य में लापरवाही बरतने पर एसओ सैंया को किया लाइन हाजिर

आगराJun 02, 2018 / 04:06 pm

अभिषेक सक्सेना

ssp amit pathak

ssp amit pathak

आगरा। एसएसपी अमित पाठक की पुलिसिंग को बेहतर बनाने की मुहिम लगातार जारी है। फरियादियों की फरियाद का निस्तारण ना होना और कार्य में शिथिलता उन्हें बर्दाश्त नहीं है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा द्वारा थाना सैंया और इरादतनगर पर थाना दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया। थाना सैंया में पूर्व में निर्गत निर्देशों, आदेशों के क्रम में निरीक्षण किया गया।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: डीजीपी के रोड सेफ्टी चेलैंज को एसएसपी ने स्वीकारा

तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर
एसएसपी अमित पाठक ने थानों का निरीक्षण किया। थाना सैंया पहुंचे अमित पाठक ने जब कार्यों की जानकारी हासिल करनी चाही तो कप्तान संतुष्ट नहीं दिखे। कई कार्यों में लापरवाही पाई गई। थाना प्रभारी सैंया अरविन्द कुमार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ नरेन्द्र सिंह राणा के विरुद्ध प्राथमिक जांच प्रचलित करने के आदेश पारित किए हैं। एसएसपी ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी थाना प्रभारी या किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा जनशिकायतों व आदेशों, निर्देशों के क्रम में लापरवाही बरती जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को धूल चटाने को तैयार आगरा की बेटियां

अब तक कर चुके हैं 70 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि एसएसपी अमित पाठक ने जब से कार्यभार संभाला है। आगरा में पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए है। इससे पहले उन्होंने ओपनबार के मामलों में बड़ी कार्रवाई की थी। एसएसपी अमित पाठक अब तक करीब 70 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।

Hindi News / Agra / आईपीएस अफसर के समाधान दिवस में पहुंचते ही गिरी थाना प्रभारी पर गाज

ट्रेंडिंग वीडियो