एसएसपी अमित पाठक ने थानों का निरीक्षण किया। थाना सैंया पहुंचे अमित पाठक ने जब कार्यों की जानकारी हासिल करनी चाही तो कप्तान संतुष्ट नहीं दिखे। कई कार्यों में लापरवाही पाई गई। थाना प्रभारी सैंया अरविन्द कुमार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ नरेन्द्र सिंह राणा के विरुद्ध प्राथमिक जांच प्रचलित करने के आदेश पारित किए हैं। एसएसपी ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी थाना प्रभारी या किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा जनशिकायतों व आदेशों, निर्देशों के क्रम में लापरवाही बरती जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि एसएसपी अमित पाठक ने जब से कार्यभार संभाला है। आगरा में पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए है। इससे पहले उन्होंने ओपनबार के मामलों में बड़ी कार्रवाई की थी। एसएसपी अमित पाठक अब तक करीब 70 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।