scriptहेलमेट व सीट बेल्ट हैं सुरक्षा कवच, इसके बिना न चलायें वाहन | Helmet and seat belts are safety harness must wear | Patrika News
आगरा

हेलमेट व सीट बेल्ट हैं सुरक्षा कवच, इसके बिना न चलायें वाहन

ताजनगरी में आयोजित 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के लिए जागरुक किया जा रहा है।

आगराApr 26, 2018 / 07:10 am

धीरेंद्र यादव

Helmet and seat belts

Helmet and seat belts

आगरा। ताजनगरी में आयोजित 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के लिए जागरुक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि हेलमेट और सीट बेल्ट सुरक्षा कवच हैं, इन्हें पहने बिना वाहन न चलायें। इस जागरुकता कार्यक्रम में संभागीय परिवहन विभाग के साथ समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी प्रतिदिन होने वाले आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं।
यहां हुआ कार्यक्रम
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अनिल कुमार ने बताया है कि आगरा काॅलेज आगरा पर हेलमेट व सीट बेल्ट जागरुकता दिवस का अयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उप परिवहन आयुक्त, परिक्षेत्र, आगरा जगदीश सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन सामान्य में हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति जागरुकता पैदा करना रहा तथा जब भी घर से बाहर निकलें तो पहले हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, जिससे मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा व्यक्ति सुरक्षित अपने घर पहुंचेगा।

लगाए गए स्टीकर
इस कार्यक्रम में दुपहिया व चार पहिया वाहनों को रोक करके चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए जाने हेतु जागरुक किया गया तथा वाहनों पर हेलमेट व सीट बेल्ट के स्टीकर लगवाए गए। सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पम्पलेट, हैण्ड बिल वितरित कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को प्रचार किया गया। इस अभियान में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम द्वितीय, तृतीय, यात्री, मालकर अधिकारी एवं शेयर सोसाइटी के राम मोहन कपूर, ट्रान्सपोर्ट चैम्बर वैलफेयर एसोसियेशन अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, आगरा कैरियर एसोसियेशन के महासचिव देवेन्द्र गुप्ता एवं हीरो कम्पनी के सदस्य तथा अन्य आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
किया गया नेत्र परीक्षण
इसी प्रकार खेरागढ़ में अपोलो टायर फाउण्डेशन व परिवहन विभाग के सहयोग से चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। आगरा जनपद में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के संचालित वाहनों के चालान किए गए।

Hindi News / Agra / हेलमेट व सीट बेल्ट हैं सुरक्षा कवच, इसके बिना न चलायें वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो